23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित समाज की माताजी पूजन यात्रा के दौरान मस्जिद के बाहर क्यों हो गया विवाद पढ़े यह खबर…

नमाज के दौरान मस्जिद के बाहर बैंड बजाने पर विवाद

2 min read
Google source verification
pratapgarh

दलित समाज की माताजी पूजन यात्रा के दौरान मस्जिद के बाहर क्यों हो गया विवाद पढ़े यह खबर...

पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर शांत कराया मामला
दलित समाज के लोगों ने की कार्रवाई की मांग
प्रतापगढ़. यहां शहर के सालमपुरा स्थित बाईजी की मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान बाहर से निकल रहे दलित समाज के माताजी पूजन के बैंड बजाने पर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प होने लगी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उप अधीक्षक शैतानसिंह आदि पुलिस अधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराया।

आखिर कर्मचारियों ने क्यों निकाली रैली
शहर में शुक्रवार दोपहर को नमाज अदा की जा रही थी। इस दौरान सभी मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए हुए थे। शहर के धोबी चौक में एक विवाह समारोह है। इस दौरान दूल्हे के माताजी पूजन कर बैंड के साथ बिंदौली निकाली जा रही थी। जो बाईजी की मस्जिद के सामने से निकली। नमाज अदा होने के दौरान मस्जिद के बाहर बैंड बाजे बंद कर दिए। थोड़ा आगे जाने पर फिर से बैंड शुरू कर दिए। इससे नमाज अदा कर रहे कुछ लोग बाहर आए और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। झड़प होने की सूचना पर कंट्रोल रूम पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उप अधीक्षक शैतानसिंह और अन्य अधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया गया।

मरम्मत के नाम पर बाधित हो रही है जलापूर्ति
===================================================
दो पाटों के बीच फंसी नालों की सफाई
-राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने नालों की नहीं हो पा रही सफाई
-नगरपरिषद और पीडब्ल्यूडी ढोल रहे एक दूसरे पर
प्रतापगढ़.
शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर बने नाले की सफाई दो पाटों के बीच उलझकर रह गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सडक़ निर्माण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से वर्ष 2015 में इन नालों का निर्माण किया गया था। जिसे लम्बा समय बीच चुका है लेकिन अब तक इन नालों की सफाई नहीं हो पाई है।
यह नाले नगरपरिषद सीमा क्षेत्र में हैं, लेकिन इन नालों की सफाई करवाएगा कौन? यह तय नहीं हो पा रहा है।

चॉक हो चुके हैं कई नाले
शहर के आबादी क्षेत्र से गुजरने वाले ये नाले कई जगह से चॉक हो चुके हैं। आलम यह है कि इन नालों का पानी लोगों के घर-दुकानों तक में वापस आने लगा है। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

निजी कर्मचारियों के बस की नहीं
शहर में नालों के चॉक होने से परेशानी कुछ लोग निजी सफाईकर्मियों को बुलाकर भी लाए और उनसे नाला साफ करने के लिए कहा लेकिन नाले में इतनी गंदगी भरी पड़ी है और नाला इतना बड़ा है कि सफाईकर्मियों ने हाथ खड़े कर सफाई में असमर्थता जता दी।
...
लिखेंगे पत्र
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से नाले का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। विभाग तो सफाई करवाता नहीं है। यह नगरपरिषद सीमा क्षेत्र में आता है। इस सम्बंध में नगरपरिषद और सम्बंधित निर्माण कम्पनी को लिखा जाएगा।
हरगोविन्द शर्मा
कार्यवाहक अधिशासी अभियंता
सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रतापगढ़
...
सम्बंधित विभाग करवाए व्यवस्था
नालों का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कराया है। परिषद को हैंडओवर नहीं किया है। ऐसे में इसकी सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग की ही है।
अशोक कुमार जैन, आयुक्त, नगरपरिषद, प्रतापगढ़
----------------------------------------