
सीजन में होती है जगह की कमी और आए दिन जाम से परेशानी
प्रतापगढ़. यहां मुख्य अ श्रेणी कृषि उपज मंडी में जगह की कमी और सीजन में जाम की समस्या से अब शीघ्र ही निजात मिल सकेगी। बगवास स्थित लहसुन-प्याज मंडी दो वर्ष पहले बनकर तैयार हो चुकी है। हालांकि यहां अभी सब्जी मंडी का संचालन हो रहा है। लेकिन दुकानों का आवंटन नहीं होने से लहसुन-प्याज मंडी को अभी स्थानांतिरत नहीं किया गया। यहां दुकानों का आवंटन इसी माह किए जाने के तहत जिला कलक्टर ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही लहसुन-प्याज मंडी को शीघ्र ही बगवास में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इस पर मंडी प्रशासन की ओर से यहां दुकानों का आवंटन करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मंडी प्रशासन का कहना है कि यहां इसी माह में लहुलन-प्याज मंडी स्थानांतरित की जाएगी। जिससे मुख्य मंडी में जगह की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके साथ ही मंडी में आने वाले वाहनों से लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
शहर में सीजन के दौरान आए दिन जाम से मिलेगी राहत
मंडी में गत कुछ वर्षों से माल की आवक बढ़ गई है। जिससे सीजन में यहां जगह की कमी की समस्या हो जाती है। स्थिति को देखते हुए यहां एक-एक वाहन को मंडी में प्रवेश दिया जाता है। अधिक वाहनों के कारण मंडी के बाहर वाहनों की भीड़ होने से जाम लग जाता है। शहर के बगवास में फल एवं सब्जी मंडी दो वर्ष पहले बनकर तैयार हो चुकी है। यहां अभी सब्जी मंडी संचालित हो रही है। यहां मंडी कार्यालय, सीसी रोड, दो डोम और डेढ़ सौ दुकानें बनी हुई है। इन दुकानों में से 100 दुकानों फल एवं सब्जी व्यापारियों को आवंटित की जाएगी। जबकि 50 दुकानें लहसुन और प्याज व्यापारियों को आवंटित की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। गौरतलब है कि इस वर्ष रबी का रकबा गत वर्ष से बढ़ाया गया है। ऐसे में इस वर्ष फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा। ऐसे में मंडियों में भी माल की आवक होने की संभावना है। जिससे यहां जगह कम पडऩे की समस्या भी होगी। ऐसे में लहसुन-प्याज मंडी को बगवास में स्थानांतरित करने से काफी राहत होगी। तीन से चार हजार कट्टों की होती है आवक
यहां कृषि उपज मंडी में सीजन में लहसुन और प्याज के तीन से चार हजार कट्टों की आवक रोजाना होती है। जबकि अनाज और अन्य ङ्क्षजसों की भी आवक होती है। जिससे यहां जाम जगह की कमी की समस्या होती है। कलक्टर ने फल सब्जी मंडी का किया निरीक्षण
प्रतापगढ़. जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बगवास स्थित फल सब्जी मंडी का निरीक्षण किया और दुकानों के आवंटन के साथ व्यापार शुरू करने के निर्देश दिए। कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि बगवास फल सब्जी मंडी में लहसुन-प्याज और फलों की नीलामी के लिए अलग-अलग यार्ड बनकर तैयार है। कलक्टर ने मंडी में व्यवस्थाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश प्रदान किए। गुर्जर ने बताया कि फल सब्जी मंडी में आवंटित की जाने वाली 150 दुकानों की वरीयता सूची जारी हो गई है। इन पर आपत्तियां मांगी गई है। इनका निस्तारण करने के बाद दुकानों का आवंटन कर दिया जाएगा और मंडी में विधिवत रूप से व्यापार शुरू हो जाएगा।
सभी तैयारियां पूरी, इसी माह होगा दुकानों का आवंटन
बगवास स्थित फल एवं सब्जी मंडी में अभी सब्जी का व्यापार किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां डेढ़ सौ दुकानों का आवंटन भी इसी माह किया जाएगा। जिससे मुख्य मंडी में संचालित लहसुन-प्याज मंडी को यहां स्थानांतरित की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां की गई है। लहसुन-प्याज के ढाई दर्जन व्यापारी है। जो यहां अपना व्यापार शुरू करेंगे। जिससे मुख्य मंडी में जगह की कमी नहीं होगी।
मदनलाल गुर्जर, सचिव, कृषि उपज मंडी, प्रतापगढ़
Published on:
06 Feb 2023 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
