छोटीसादड़ी. नगर के हिन्दू धर्मशाला में रविवार को सामाजिक संस्था रॉयल ग्रुप सेवा संस्था द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के युवा स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचे और 95 यूनिट रक्तदान हुआ। रॉयल ग्रुप के लोकेश जायसवाल ने बताया की शिविर की शुरुआत रॉयल ग्रुप द्वारा रक्तवीर मनीष सोनी को श्रद्धांजलि व दो मिनिट का मोन रख कर की गई। सुबह साढ़े 10 बजे से प्रतापगढ़ और उदयपुर की टीमों द्वारा रक्त उत्सर्जन का कार्य आरम्भ किया गया। जिसमे 26 नए युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया गया। वही नारी शक्ति भी पीछे नहीं रही। 7 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। जिसमें रेखा पाटीदार ने अपने बेटे उत्पल पाटीदार के साथ रक्तदान किया व शाहिद खान व पत्नी नसीम बानो ने जोड़े से रक्तदान किया गया। इस सेवा के कार्य में युवाओ के साथ साथ पुलिस विभाग व जेल विभाग के जवानों ने भी रक्तदान किया। दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में 95 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमे से 65 यूनिट उदयपुर टीम को व 30 यूनिट प्रतापगढ़ की टीम को दिया गया।
इन्होंने किया सहयोग और उत्साहवर्धन
नगर में सेवा के लिए कोई भी संस्था आयोजन करती है तो अन्य सामाजिक, धार्मिक संस्थायें सहयोग और सेवा के लिए पहुच कर सहयोग प्रदान करती है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, शिविर का आयोजन रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान का था लेकिन उसके साथ कन्धे से कंधा मिलने के लिए अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य अपनी सेवा देने पहुंच गए। जिनमें प्रमुख रूप से महावीर इंटरनेशनल के अमृतलाल बंडी, अध्यक्ष कांतिलाल वरिष्ठ नागरिक मंच के ओमप्रकाश शर्मा राजेंद्र जैन, बाबू राव मराठा राघव जायसवाल, कैलाश गिरी गोस्वामी, जीवन रक्षक के प्रदीप व्यास, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा, दीपकराज भाटी, श्याम मित्र मंडल, समता युवा संग के भी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सहयोग किया। वही इस पुनीत अवसर पर रक्तदाताओं का उत्सवर्धन करने के लिए शिविर में उप प्रधान विक्रम आंजना, गोपाल शर्मा, समाज सेवी मुस्तफा भाई बोहरा, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष उपाध्याय व अन्य ने शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही डिप्टी मनीष बडग़ुर्जर, सीआई,दीपक बंजारा ने रक्त वीरों की हौंसला अफजाई की।
इन सदस्यों ने दी सेवा
सदस्य राकेश गायरी, असफाक खां, सिद्धार्थ नलवाया,मनीष शर्मा, राजकुमार गायरी,दिलीप द्रोणाचार्य शर्मा ,अनिल शर्मा, बनवारी लाल जोशी , गोपाल बनवार, कैलाश शर्मा, शशि टेलर, लोकेश रैगर, मुकेश गोदावत, जनार्दन जायसवाल, मुकेश राठौर, गजेंद्र जसवाल, देवी लाल उपाध्याय, हरी ओम मोची, सुशील अग्रवाल , पारस बंडी, महिम शर्मा हरीश जणवा आदि ने सेवाएं दी।
शिविर में रक्तवीरों ने बढ़ाया अपना रिकार्ड
यूे तो नगर के युवा जीवन बचाने व मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। वही परोपकार के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न अवसरों पर अपना योगदान देकर एक नया रिकॉर्ड बनाते है। शिविर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला । जिसमे मुकेश राठौर ने 31वीं ,प्रदीप व्यास ने 30वीं, रवि राव सावंत ने 25 वीं, लखन अहीर ने 24 वीं प्रहलाद जणवा ने 20वीं , लोकेश रैगर ने 18वीं बार रक्तदान कर मिशाल पेश की ।