प्रतापगढ़.क्लीन स्कूल-ग्रीन स्कूल योजना की समीक्षा में जिला विद्यालय निरीक्षक डा.ब्रजेश मिश्र ने बताया कि जीआईसी और जीजीआईसी में इस योजना के तहत कार्ययोजना तैयार की गयी है।
इसमें प्रत्येक की लागत 50 लाख रुपये आएगी। इस योजना में विद्यालय में साफ-सफाई, हरित बेल्ट, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जाएगी। नवीन लोहिया आवासों के चयन के लिये उन्होंने सीडीओ महेन्द्र बहादुर च्सिह से कहा कि त्रिस्तरीय समिति का गठन करें जो सर्वे कर चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी।
डीएसओ ने बताया की पात्र गृहस्थी कार्ड के प्रिच्न्टग का आदेश केन्द्रीय स्तर से कर्मचारी कल्याण निगम को दिया गया है। बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया कि एमडीएम के अलावा हर सोमवार को फल और हर बुधवार को दूध बच्चों को दिया जा रहा है।
उर्दू अध्यापकों के 35 पद रिक्त हैं, जिनमें से 12 पदों पर उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश है। बैठक में सीडीओ महेंद्र बहादुर सीएमओ डा. यूके पांडेय, सीआरओ राम सिह वर्मा, पीडी अरविन्द कुमार सिह, अर्थ एवं संख्याधिकारी अरविन्द वर्मा आदि मौजूद रहे।