
यूपी में गैंगवार
प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में रविवार को दिनदहाड़े गैंगवार से दहशत फैल गई । ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान दोनों पक्षों की गाड़ियों के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गये । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है । घटना नगर कोतवाली भुपियामऊ चौराहे की है ।
मिली जानकारी के अनुसार भुपियामऊ पुलिस चौकी के पास चौराहे पर प्रयागराज के गोविंदपुर के शिवा यादव, मुन्ना शुक्ल पार्षद गुट और सोरांव इलाके के चंदन यादव और भास्कर यादव के बीच रविवार को दिनदहाड़े गैंगवार हो गया । दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई । फायरिंग में दोनों पक्षों की गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गये। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ ।
सूचना के बाद एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की । मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है । वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग दहशत में आ गये और अपने घरों में दुबक गये ।
BY- SUNIL SOMVANSHI
Updated on:
13 Jan 2020 02:01 pm
Published on:
12 Jan 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
