
Pratapgarh Girl Suicide Case: पितईपुर के रहने वाले कमलेश प्रजापति की 16 वर्षीय बेटी रिया मांधाता के कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती थी। रिया के परीक्षा चल रहे थें और उसकी 800 रुपए की फीस बाकी थी। रिया की मां के अनुसार उसकी बेइज्जती की गई जिससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी।
रिया की मां, पूनम देवी, ने बताया कि सुबह 8:30 बजे उनकी बेटी परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने बकाया फीस का हवाला देते हुए उसे परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से रोक दिया। विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार यादव, बड़े बाबू दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, एक शिक्षक और चपरासी धनीराम ने रिया को सभी के सामने अपमानित किया और कहा, "पहले फीस जमा करो, फिर परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी।"
अपमानित होकर रिया स्कूल से लौटकर घर आई। जब परिवारवालों ने जल्दी लौटने का कारण पूछा, तो वह रोते हुए अपने कमरे में चली गई और किसी से कुछ नहीं कहा। कुछ समय बाद, उसकी मां खेत में काम करने चली गईं। जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने अपनी बेटी को कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया।
प्रतापगढ़ के रानीगंज के सीओ DSP विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। प्रिंसिपल समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है। आरोप है कि बकाया फीस के कारण रिया को परीक्षा देने से रोका गया था।
Published on:
30 Mar 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
