11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रतापगढ़ः मामा की शिकायत पर कब्र से निकाला गया भांजी का शव, क्या सच आएगा सामने?

प्रतापगढ़ में 16 साल की किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में मामा की शिकायत पर शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
कब्र से निकाला गया शव

कब्र से निकाला गया शव

प्रतापगढ़ में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मामा की शिकायत पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ये घटना प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र की है जहां एक सौलह वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

पुलिस को सूचित किए बिना किशोरी को दफनाया

ये घटना 22 जून की है। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही किशोरी के शव को गांव के तालाब के पास चुपचाप दफना दिया था। इस घटना की जानकारी जब जौनपुर निवासी किशोरी के मामा को हुई तो उन्होंने अपनी बहन, बहनोई और चाचा पर लड़की की हत्या करने का आरोप लगाया।

मामा राकेश दुबे ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।गुरुवार शाम करीब छह बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लड़की के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया। मां-बाप पर ही हत्या करने का शक है और दोनों कल से ही फरार हैं।

तीर्थयात्रा पर जाने का कहकर घर से निकले थे

पड़ोसियों का कहना है कि किशोरी के माता-पिता तीर्थयात्रा पर जाने का कहकर घर से निकले थे। इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी शैलेंद्र लाल ने मीडिया को बताया कि किशोरी के मामा ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि उनकी भांजी की हत्या कर शव को छुपा दिया गया है। उन्होंने अपनी बहन और बहनोई पर ही हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और फोरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं।