18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण संरक्षण से ही बचेगा कल : श्लोक मिश्र

राष्ट्रीय सेवा योजनाा के स्वयंसेवकों ने बेल्हा मंदिर पर की सफाई, दिया पॉलीथीन त्यागने का संदेश

2 min read
Google source verification
nss

nss

प्रतापगढ़. आने वाली पीढ़ी के लिए संस्कारों के साथ-साथ पर्यावरण का ज्ञान जरूरी भी जरूरी है। इसी थीम पर एमडीपीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ के तत्वावधान मे बेल्हा देवी मंदिर घाट पर सई नदी व घाट की साफ सफाई की। स्वयंसेवकों ने प्रकृति सुरक्षा-जीवन रक्षा,स्वच्छ हो समाज, प्रदूषण मुक्त हो समाज आदि नारों के माध्यम से सई नदी की स्वच्छता का संदेश दिया और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं पर्यावरण सुरक्षा संघ के स्वयंसेवकों ने आस-पास के लोगों से पॉलीथीन का बहिष्कार करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम अपने समाज व देश को स्वच्छ बनाने मे अपना योदगान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कर कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है। वहीं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ के प्रमुख श्लोक मिश्र ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सई नदी की अविरलता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। सई नदी को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त करने हेतु जन-मानस को इसके महत्व को समझाने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि आज बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु पौधरोपण, जल संचयन,व स्वच्छता को अपनाना जरूरी हो गया है। यह समय की मांग है। यदि हम ऐसा नहीं करते, तो आने कल भयावह हो सकता है। पर्यावरण संरक्षण से ही कल बचेगा। कार्यक्रम में डॉक्टर अरविन्द मोहन ओझा ने कहा कि समय के साथ हमें समाज को जगाने की आवश्यकता है। स्वयंसेवक इस दिशा में प्रयास करें कि जनता पर्यावरण के महत्व को समझे व इसके संरक्षण हेतु आगे आएं। ओझा ने सभी स्वयंसेवकों को पॉलीथीन के बहिष्कार का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ के पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे जन जागरूकता के प्रयासो की सराहना की। इस मौके पर जैनेन्द्र मिश्र,नीलेश विश्वकर्मा,शिवम गौतम,शिवा, अजय आदि मौजूद थे।

By: सुनील सोमवंशी