28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतिम संस्कार से लौटते समय पलटी पिकप मालवाहन, 20 घायल, 9 लोगों की हालत गंभीर

Pratapgarh road accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अनियंत्रित पिकअप के पलटने से 20 लोग घायल हो गए।जिसमें 9 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Pratapgarh road accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अनियंत्रित पिकअप पलटने के कारण 20 लोग घायल हो गए। जिसमें 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कुंडा नगर पंचायत से शुक्रवार को पिकअप गाड़ी से रिश्तेदार रामू की मां सुशीला की मौत पर अंतिम संस्कार में शामिल होने बाघराय गए हुए थे। लौटने के दौरान लालगोपालगंज जेठवारा मार्ग पर अवतारपुर गांव के पास एक मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित हो गई। इसके बाद पिकअप पूरी तरह से पलट गई।

20 लोग घायल, नौ गंभीर
Pratapgarh road accident: बताया जा रहा है कि पिकअप की ट्रॉली में सवार सभी 20 लोगों को चोटें आई हैं। प्रतापगढ़ जिले के बाघराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना में पिकअप पर सवार 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बाघराय पहुंचाया गया। घायलों में से 9 की स्थिति बेहद गंभीर है। इनमें से 4 को प्रयागराज एसआरएन मेडिकल कॉलेज और 5 को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में अधिकांश लोग कुंडा नगर पंचायत के रहने वाले हैं।