
प्रतापगढ़ सदर चुनाव नतीजे
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) के प्रत्याशी राज कुमार पाल ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी सपा के बृजेश वर्मा को 29721 वोटों से मात दी । 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से अपना दल को ही जीत मिली थी। अपना दल (एस) के प्रत्याशी की जीत के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है ।
यह भी पढ़ें:
27वें राउंड की मतग़णना के बाद अपना दल के राजकुमार पाल को 52949 वोट मिले। दूसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी बृजेश वर्मा को 23228 वोट मिले। तीसरे नंबर पर सबको चौंकाते हुए एआईएमआईएम के इसरार अहमद ने 20269 वोट हासिल किये। कांग्रेस के नीरज त्रिपाठी चौथे स्थान पर रहे जिन्हें 19715 वोट मिले। वहीं पांचवें नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी रंजीत सिंह पटेल को 19000 वोट मिले।
BY- SHIV NANDAN SAHU
Updated on:
24 Oct 2019 07:17 pm
Published on:
24 Oct 2019 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
