scriptPratapgarh: प्रेम कहानी की दर्दनाक अंत, प्रेमी-प्रेमिका ने हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, मौत | Pratapgarh: Tragic end of love story, lover and girlfriend jumped in front of train holding hands and died | Patrika News
प्रतापगढ़

Pratapgarh: प्रेम कहानी की दर्दनाक अंत, प्रेमी-प्रेमिका ने हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, मौत

Pratapgarh में रविवार सुबह युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों की लाश प्रतापगढ़ के चिलबिला जंक्शन के पास मिली है।

प्रतापगढ़Aug 25, 2024 / 03:14 pm

Aman Pandey

Couple Commit Suicide on railway track
Pratapgarh के नजदीक चिलबिला जंक्शन के पास युवक-युवती की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। दोनों ने रविवार सुबह चार बजे काशी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

गजेंद्र और ममता के रूप में हुई पहचान 

युवक की पहचान अमेठी के संग्रामपुर के रहने वाले गजेंद्र के रूप में हुई है। गजेंद्र सोनीपत में इलेक्ट्रिसियन का काम करता था। युवती का नाम ममता सरोज बताया जा रहा है, जो Pratapgarh के सांगीपुर की रहने वाली है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं।

लड़का परीक्षा और लड़की मंदिर के लिए घर से निकला था 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गजेंद्र सोनीपत से 22 अगस्त को UP Police Exam देने निकला था और लड़की 24 अगस्त को मंदिर दर्शन के लिए निकली थी। आशंका है कि दोनों मोबाइल पर बात किए होंगे। बात करने बाद ही दोनों मिले होंगे। शनिवार को साथ निकले होंगे। इधर, युवक की कोई खबर नहीं मिलने पर घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। 
यह भी पढ़ें

Kisan Express: यूपी में ‌फिर बड़ा ट्रेन हादसा, चलती हुई किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी

चार भाई था गजेंद्र

गजेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। बताया जा रहा है लड़का -लड़की रिश्तेदारी के थे। जीआरपी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। लड़के के परिजन अमेठी से रवाना हो गए हैं। 

Hindi News / Pratapgarh / Pratapgarh: प्रेम कहानी की दर्दनाक अंत, प्रेमी-प्रेमिका ने हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो