17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raja Bhaiya: राजा भैया और भानवी सिंह की 28 साल की शादी का होगा अंत! इस दिन आएगा कोर्ट का फैसला

Raja Bhaiya: आज यानी 23 मई को राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह की तलाक के केस पर सुनवाई हुई। इस मामले की सुनवाई 10 अप्रैल होनी थी, लेकिन किसी कारण के चलते सुनवाई नहीं हो पाई थी।

2 min read
Google source verification
Raja Bhaiya and Bhanvi Singh marriage of 28 years will end

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह

Raja Bhaiya: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया निजी जीवन से लेकर सोशल मीडिया तक का ‘भौकाल’ रहता है। राजा भैया की कई किस्सों की खूब चर्चा होती है। आजकल राजा भैया अपनी पत्नी भानवी कुमारी सिंह की तलाक की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।

अगली सुनवाई 25 जुलाई को करेगा कोर्ट
दरअसल, आज यानी 23 मई को राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह की तलाक के केस पर सुनवाई हुई। दिल्ली के साकेत कोर्ट में राजा भैया और भानवी कुमारी के तलाक केस पर सुनवाई की गई। लेकिन कोई फैसला सामने नहीं आया। अब कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई को करेगा।

पहले इस मामले की सुनवाई 10 अप्रैल होनी थी, लेकिन किसी कारण के चलते सुनवाई नहीं हो पाई थी। इसके बाद आज इस मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने 25 जुलाई को फैसला का तारीख तय किया है। बता दें कि जनसत्ता दल के सुप्रीमो राजा भैया ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई थी।

कोर्ट की ओर से भानवी सिंह को नोटिस भेजा गया
राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के खिलाफ दिल्ली के पारिवारिक न्यायालय में केस दायर किया है। राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी। दोनों के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह से 25 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा। बता दें, तलाक की अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई थी। इसके बाद कोर्ट की ओर से भानवी सिंह को नोटिस भेजा गया था।

कहते हैं जब राजा भैया की भानवी सिंह के साथ शादी हुई थी। उस वक्त राजा भैया करीब 25 वर्ष के थे। कुछ वर्षों से दोनों का रिश्ता बिगड़ना शुरू हो गया था। इस बीच, भानवी सिंह राजा भैया से अलग होकर अपने दिल्ली में रहने लगी थीं। इसके बाद बीते फरवरी महीने में भानवी कुमारी सिंह ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में राजा भैया के मुंह बोले भाई गोपाल जी पर धोखाधड़ी की एक FIR दर्ज कराई थी।

मैं अपने भाई का साथ दूंगा- राजा भैया
FIR के बाद से राजा भैया और भवानी के बीच रिश्तो में दूरी आने लगी थी। इसके बाद राजा भैया ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं अपने भाई का साथ दूंगा, यह घर घर की कहानी है।” बीते नवंबर 2022 में रघुराज प्रताप सिंह की तरफ से दिल्ली की पारिवारिक न्यायालय में यह मुकदमा दर्ज कराया गया था। 25 जुलाई 2023 को दिल्ली के पारिवारिक न्यायालय में फैसला आ सकता है।