28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया का नया शौक, घुड़सवारी, एयरक्राफ्ट और लग्‍जरी गाड़‍ियों के बाद इस देशी गाड़ी के हुए दिवाने, देखें तस्‍वीरें

Raja Bhaiya: लग्जरी गाड़ियों के शौकीन जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। राजा भैया अपनी लैविश लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में राजा भैया की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें वह जुगाड़ गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
raja_bhaiya.jpg

राजशाही घराने से आने के कारण राजा भैया को कुछ शौक विरासत में मिले हैं। राजा भैया को घुड़सवारी, महंगी गाड़ियों और बाइक भी शौक है। इतना ही राजा भैया हेलिकॉप्‍टर भी उड़ाया करते हैं।

raja_bhaiya_dog_lover.jpg

राजा भैया के पास कई देशी नस्लों के कुत्ते हैं। इसमें कुछ स्निफर डॉग भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Vizsla नाम का एक यूरोपियन कुत्ता है, जिसकी भारत में कीमत पचास हजार से डेढ़ लाखतक है ।

raja_bhaiya_car_lover.jpg

रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया के काफिले में नई फॉर्चूनर, लेजेंडर से लेकर लैंड रोवर डिफेंडर तक शामिल है। इनकी कीमत करीब 35 लाख से लेकर डेढ़ करोड़ तक है। उन्‍हें बाइक की सवारी भी बहुत पसंद है।

raja_bhaiya_bike.jpg

राजा भैया को डिजाइनर जिप्सी और बुलेट चलाने का शौक भी राजा भैया को खूब है। इनके पास बाइकों का भी कलेक्‍शन है।

raja_bhaiya_horse.jpg

राजा भैया ने घुड़सवारी के भी शौकिन हैं। पहली बार 6 साल की उम्र में घुड़सवारी की थी। उनके पिता उदय प्रताप सिंह चाहते थे कि उनका बेटा बहादुरी वाले खेलकूद करे। उनके यहां एक दर्जन से अधिक घोड़े थे।

raja_bhaiya_jugadgadi.jpg

अभी हाल ही में राजा भैया की तस्वीर जुगाड़ गाड़ी चलाते हुए वायरल हो रही है। दरअसल, बेंती कोठी पर एक समर्थक अपनी जुगाड़ गाड़ी चलाकर मिलने आया था। राजा भैया ने जब वह गाड़ी देखी तो उनका मन उसे चलाने के लिए मचल गया।