
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह, PC- X
Raja Bhaiya VS Bhanvi Singh : राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भानवी सिंह ने गुरूवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर हथियारों की फोटो और एक AUDIO जारी किया है। पहले पढ़िए राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की पोस्ट…।
'सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज़्ज़त बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे 'पागल' कहा। यही वह आखिरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूं। मैं इस व्यक्ति की नीचता का कोई जवाब नहीं देना चाहती थी। लेकिन बार बार मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है।
मैं केवल जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच चाहती हूं। सबूत मैंने दिए हैं जो अपने आप प्रमाण देते हैं। नई अपराध न्याय संहिता में वैज्ञानिक तरीकों से जांच की व्यवस्था प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कर दी है। फोरेंसिक जांच करा लीजिए। पंद्रह दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। बस योगी जी और उनकी पुलिस को निष्पक्षता से जांच कराना है। सच शीशे की तरह साफ़ तरीके से सामने आ जाएगा। यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं हो तो सीबीआई जांच करा लें। हिम्मत हो तो स्वयं खुद अक्षय प्रताप यह मांग करें कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो। जिससे यह साबित हो जाये कि सच क्या है?'
'जिसे यह पागलपन कह रहे हैं वह अधिकारों के लिए, सत्य के लिए और न्याय के लिए बहुत जरूरी है। एक बात और संज्ञान में लाना चाहती हूं, मैं अपनी बेटियों के साथ दिल्ली के जिस घर में रहती हूं वहां की जानकारी अक्षय प्रताप जानबूझकर मीडिया बाइट में दे रहे हैं हो सकता है वे अपने अपराधी गुर्गों को यहां भेजकर कोई आपराधिक घटना कराना चाहते हों। इसलिए मेरी और मेरे साथ रह रहे बच्चों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये।'
'अब इन्होंने जब मुझे मजबूर ही किया है तो कुछ और सबूत यहां प्रस्तुत कर रही हूं जो सार्वजनिक तौर पर इनके चरित्र, आपराधिक प्रवृत्ति और क़ानून का कोई डर नहीं होने का प्रमाण अपने आप देंगे। अब न्याय के लिए जांच एजेंसियों को काम करना है। मैंने हमेशा भगवान राम और सनातन धर्म की सीख के अनुसार सहनशीलता दिखाई। पर अब यह चुप्पी अपराधियों को ताक़त दे रही थी। इसलिए मैं आज सार्वजनिक रूप से बता रही हूं। यह वही सच है जिसे छुपाने के लिए मुझे अपमानित किया गया, मारा-पीटा गया, यहां तक कि घर से गलत तरीके से बाहर किया गया। जांच होगी तो न सिर्फ़ अक्षय प्रताप का बल्कि कई लोगों का किरदार सामने आएगा क्योंकि वह सारी गतिविधियों की प्रमुख किरदार हैं। अक्षय प्रताप केवल अवैध रिश्ते को छुपाने में नहीं, बल्कि अवैध हथियारों और अन्य गतिविधियों में भी मुख्य भूमिका निभाते हैं।'
यह कोई 'पागलपन' नहीं, बल्कि सत्य और न्याय के लिए संघर्ष है। अब समय है कि सच सामने आए और जो लोग राम, सनातन धर्म और चरित्र की बातें करते हैं, उनका असली चेहरा उजागर हो। वॉयस नोट के साथ यह तो सबूतों की केवल एक छोटी सी झलक मात्र है।
भानवी: बताइए जब घर के अंदर गोली चला देंगे तो कौन नहीं छोड़ कर जाएगा।
राजा भैया: फिर से चला देंगे गोली।
भानवी सिंह: यह बात आप ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं।
राजा भैया: हां हां ऑन रिकॉर्ड ही बोल रहा हूं। फिर गोली चला दूंगा। बट यू डोंट हैव एनी रीजन। इसके बाद रोना मत कि आपने क्या कर दिया।
भानवी सिंह: बता दें फिर आपके साथ क्या होगा। आप अपने बारे में सोचिए। अगर आप गोली चला देंगे तो आपको पता नहीं आपके साथ क्या होगा। आपको आजीवन कारावास हो जाएगा। आप गुस्से में कुछ भी बोलते जा रहे हो।
फिर राजा भैया के जोर-जोर से हंसने की आवाज आती है…
3 जून, 2025 को भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पहुंचकर अपने पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एक पत्र सौंपा, जिसमें दावा किया गया कि राजा भैया आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके पास अवैध व खतरनाक हथियारों का जखीरा है, जो कानून-व्यवस्था और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।
भानवी सिंह ने पत्र में बताया कि राजा भैया के पास नाटो ग्रेड की जिगाना पिस्टल, ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल्स और कई अन्य जानलेवा हथियार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके लाइसेंसी हथियारों को भी राजा भैया ने जबरन छीन लिया है। इसके अलावा, उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
भानवी ने एक खौफनाक घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि राजा भैया ने एक बार कमरे में गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बच गई। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल पारिवारिक विवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। भानवी सिंह ने PMO से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप और उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजा भैया के कथित अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना जरूरी है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
Updated on:
24 Sept 2025 02:55 pm
Published on:
18 Sept 2025 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
