18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवार तोड़ चोरों ने किया पानी के मोटर पर हाथ साफ

चौथी बार इस घटना को चोरों ने दिया अंजाम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Sep 04, 2016

Theft

Theft

प्रतापगढ. राजा भैया के गढ़ में चोरों का आतंक बढ़ गया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के मिश्रन का पुरवा भैसना गांव निवासी श्री कृष्ण गौतम पुत्र प्रभू दयाल के खेत से चोरों ने एक बार फिर मोटर खोल लिया। यह चैथी बार ऐसी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। लगातार चोरी के आतंक से परेशान होकर कृष्ण गौतम पुत्र प्रभू दयाल ने अपने खेतों में एक छोटा घर बनवाया फिर भी उनका ये आइडिया फेल हो गया।

प्रभू दयाल के खेत से तीन बार मोटर की चोरी हो चुकी थी। तब उन्होंने इससे परेशान होकर अपने खेत में विद्युत मोटर के लिए चैदह इंच मोटी पक्के गारे का मकान बनवा दिया था। इसके बावजूद भी शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरों ने दीवाल तोड़कर मोटर उठा ले गए। चोरों ने चैथी बार इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने जब सुबह जाकर देखा तो दंग रह गया। दीवाल टूटी पड़ी थी और अंदर से मोटर गायब था। पीड़ित ने इसकी सूचना महेशगंज थाना को दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित की तहरीर लिख ली गई है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें

image