प्रतापगढ. राजा भैया के गढ़ में चोरों का आतंक बढ़ गया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के मिश्रन का पुरवा भैसना गांव निवासी श्री कृष्ण गौतम पुत्र प्रभू दयाल के खेत से चोरों ने एक बार फिर मोटर खोल लिया। यह चैथी बार ऐसी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। लगातार चोरी के आतंक से परेशान होकर कृष्ण गौतम पुत्र प्रभू दयाल ने अपने खेतों में एक छोटा घर बनवाया फिर भी उनका ये आइडिया फेल हो गया।