
विधायक राजा भैया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सर्वेसर्वा हैं।
यूपी नगर निकाय चुनाव में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भी उतर गई है। पार्टी ने 3 नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
3 सीटों पर तय किए उम्मीदवार
राजा भैया की विधानसभा कुंडा नगर पंचायत पार्टी ने ऊषा त्रिपाठी को टिकट दिया है। डेरवा नगर पंचायत से कुंवर बहादुर पटेल और हीरागंज नगर पंचायत से में निर्मला देवी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की उम्मीदवार होंगी। पार्टी के प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा ने शनिवार शाम को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।
दो चरण में मतदान, 13 मई को नतीजों का ऐलान
उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों सहित कुल 760 नगरीय निकायों में चुनाव हो रहा है। नगर निगम के मेयर और पार्षद का चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से होगा। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सभासद का चुनाव मतपत्र से होगा। पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर सहित 9 मंडलों में 4 मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, अयोध्या, कानपुर मंडल सहित नौ मंडलों में 11 मई को मतदान होगा। मतगणना 13 मई को होगी।
Published on:
15 Apr 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
