
दिव्या ओझा
प्रतापगढ़. यूपीपीएससी परीक्षा 2017 में इस बार प्रतापगढ़ का दबदबा देखने को मिला। टॉप - 10 सफल अभ्यर्थियों में तीन प्रतापगढ़ जिले के हैं। पहले स्थान पर अमित शुक्ला, तीसरा स्थान पाने वाली मीनाक्षी पांडेय और नौवां रैंक हासिल करने वाली दिव्या ओझा प्रतापगढ़ की ही रहने वाली है । दिव्या ओझा पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकांत ओझा की भतीजी है, दिव्या की इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है ।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
दिव्या ओझा का परिवार नगर के शुकुलपुर मोहल्ले में रहता है। दिव्या के पिता डॉ निशाकान्त ओझा तिलक इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य हैं । दिव्या वर्तमान में प्रयागराज में वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं । दिव्या के एसडीएम बनने की सूचना के बाद लोग घर पहुंचकर परिवारवालों को बधाई दे रहे हैं ।
BY- SUNIL SOMVANSHI
Published on:
11 Oct 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
