28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wolf Terror in UP: बहराइच के बाद प्रतापगढ़ में पाए गए 3 भेड़िए, पूरे गांव में दहशत

Wolf Terror in UP: बहराइच के बाद प्रतापगढ़ में तीन भेड़िए देखे गए। यहां भेड़ियों ने रात को बकरियों पर हमला किया।

2 min read
Google source verification
Wolf Terror in UP

Wolf Terror in UP: उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस जानवर का आतंक प्रतापगढ़ में पहुंच गया, जहां आदमखोर जानवर ने पालतू बकरी को अपना निशाना बनाया। भेड़िए के हमले को लेकर एक ग्रामीण ने बताया कि रात करीब 12 बजे की घटना है। भेड़िए एक बकरी को खा गए, जब भेड़ियों ने दूसरी बकरी पर हमला किया तो उसकी आवाज सुनकर एक महिला वहां भागकर गई तो भेड़िए भाग गए। ग्रामीण ने बताया कि तीन भेड़ियों को भागते हुए देखा, जो आकार में काफी बड़े थे।

दरअसल, पिछले कई दिनों से यूपी में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है। वन्य विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं। जंगली जानवर के हमले से कई गांवों में दहशत का माहौल है। लोग इस आशंका से सहमे हुए हैं कि कहीं भेड़िए उनके बच्चों को निशाना न बना ले।

भेड़िए के डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा

लोगों में भेड़िए का दहशत ऐसा है कि बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। नगर कोतवाली इलाके के गोपालपुर गांव में घटी हालिया घटनाक्रम ने ग्रामीणों के भय को और बढ़ा दिया है। पूरे मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बकरी का पोस्टमार्टम कराया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

जंगली जानवर ने दो बकरियों पर किया हमला

सीओ सिटी प्रतापगढ़ ने बताया, "मंगलवार की सुबह छह बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक घर के अंदर बंधी बकरियों में से दो पर जंगली जानवर ने हमला किया, जिसमें एक की मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई। आवाज आने पर जब लोग घर से बाहर निकले तो हमलावर जंगली जानवर भाग गए। किसी ने स्पष्ट रूप से नहीं देखा है कि कौन से जानवरों ने हमला किया? लेकिन हालिया घटनाक्रम को लेकर हमलावर जानवर के भेड़िया होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग के समन्वय से जांच कर रही है।"

बहराइच में वन विभाग की टीम ने पांचवें भेड़िए को पकड़ा

वन्य अधिकारी आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में लगातार जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में बहराइच में वन विभाग की टीम को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने पांचवें भेड़िए को पकड़ा। करीब 53 दिनों से आतंक मचाने वाला नरभक्षी भेड़िया लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर लापता हो रहा था, जिसको पकड़ने के लिए करीब 165 कर्मचारी और 18 शूटर लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में MBBS करने वालों के लिए खुशखबरी, 5 नए मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मान्यता

छठे भेड़िए के लिए सर्च अभियान जारी

प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि इस मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अभी हमारा सर्च अभियान चलता रहेगा अगर ड्रोन कैमरे में छठा भेड़िया दिखाई पड़ता है, तो निश्चित रूप से उसे भी हम पकड़ने का प्रयास करेंगे। फिलहाल पकड़े गए नरभक्षी भेड़िए को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय पर भेजा गया है। बता दें कि बहराइच में भेड़ियों ने एक बच्ची को अपना निशाना बनाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया था।