18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएफसी के 10 अफसरों ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम में देश के लिए इस उद्देश्य से हुए शामिल, जानें

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 6 नवंबर से 19 नवंबर के बीच नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम में डीएफसी के 10 डेलीगेट्स ने भाग लिया। जो देश के लिए डीएफसी में भविष्य में उपयोग की जाने वाली तकनीकी की जांच पड़ताल की गई एवं नई ऑटोमेटिक तकनीक का अध्ययन किया।

2 min read
Google source verification
10_dfc_officer_participated_in_an_event_organigation_in_australia.jpg

Prayagraj News: ऑस्ट्रेलिया के तीन शहर मेलबर्न ब्रिस्बेन और सिडनी सिटी में आयोजित 6 नवंबर से 19 नवंबर के बीच डीएफसीसीआईएल के 10 डेलिगेट्स ने रेलवे के विभिन्न कंपनियों और यूनिवर्सिटी में नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लिए साथ ही सिडनी में तीन दिवसीय आसरेल के एशिया पैसिफिक कॉन्फ्रेंस में भाग लिया जिसमें नई तकनीकी और नवाचारों के विषय में चर्चा हुई और डीएफसी में भविष्य में उपयोग किए जाने वाली तकनीकी के जांच पड़ताल की गई। डेलीगेट ने भविष्य के इस ऑटोमेटेड तकनीकी का अध्ययन किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

यह कार्यक्रम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनेस एक्सचेंज (एआईबीएक्स) कार्यक्रम का हिस्सा था जिसका उद्देश्य व्यावसायिक साझेदारियाँ और परिणाम में वृद्धि था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारी ढुलाई सहित रेल क्षेत्र में ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञता, अनुभव और रुझानों को प्रदर्शित करना था।

यह डीएफसीसीआईएल प्रतिनिधियों के लिए ऑस्ट्रेलिया की रेल क्षमताओं के बारे में जानने का एक उत्कृष्ट अवसर था जो भारी ढुलाई, मेट्रो, हल्की रेल और हाई-स्पीड रेल में फैली हुई है।

ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया और भारत विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सहयोग के साथ एक मजबूत और बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध साझा करते हैं। रेलवे दोनों देशों में व्यापार, यात्रा और आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हमारे देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता अधिक घनिष्ठ उद्योग सहयोग की संभावना प्रदान करता है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम इस दिशा में एक बेहतरीन कदम साबित होंगें।

प्रयागराज पहुंचने पर इन्होंने ने किया स्वागत

प्रयागराज आगमन पर मनुप्रकाश दुबे अपर महाप्रबंधक परिचालन/प्रयागराज का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण शुक्ला वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, शशि भूषण वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक , संजीव व्यास वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/गुड्स रतन झा मंडल परिचालन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम में इन्होंने भाग लिया

इस नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम में मनु प्रकाश दुबे अपर महाप्रबंधक परिचालन/प्रयागराज सहित ओम प्रकाश, सीजीएम/प्रयागराज ईस्ट, अनुराग यादव, महाप्रबंधक इन्फ्रा/ईडीएफसी, शैतान राम सांगवा, महाप्रबंधक/को-ऑर्ड, अजमेर, अरुण तिवारी, महाप्रबंधक/टेक/सीओ, अमित सौराष्ट्री, महाप्रबंधक/सीसी, विनय कुमार नामा, डिप्टी सीवीओ/को ने भाग लिया।