
इलाहाबाद से जल्द शुरू होगी, लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर की फ्लाइट
इलाहाबाद. संगम नगरी के लिए रविवार का का दिन बेहद खास है लंबे लंबे समय से शहर वासियों को हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार था। जो अब पूरी हो चुकी है। शहर के बमरौली एयरपोर्ट से 14 जून से लखनऊ और पटना के लिए उड़ान शुरू होने जा रही है। इसके अलावा 16 जून से नागपुर एवं इंदौर के लिए भी फ्लाइट की शुरुआत होगी। कुंभ से पहले प्रदेश सरकार के सफलतम प्रयास सराहनीय है। अभी तक इलाहाबाद से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट हुआ करती थी जिसमें बमुश्किल लोगों को जाने का मौका मिल पाता था।
बमरौली एयरपोर्ट से जेट एयरवेज लखनऊ-इलाहाबाद-पटना-लखनऊ और नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर-नागपुर सेक्टरों में उड़ान सेवा शुरू करने के लिए प्रस्ताव राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपा था। जिसे मंजूरी मिल चुकी है। इस फैसले से राज्य में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी। 14 जून से लखनऊ पटना की स्लाइड शुरू होगी तो वही 16 जून से नागपुर इलाहाबाद से और इंदौर इलाहाबाद के बीच हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी।
बहुप्रतीक्षित इस योजना को अमलीजामा पहनाने में इलाहाबाद शहर दक्षिणी के विधायक और प्रदेश सरकार के कैबिनेट उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंत्रालय पाने के बाद से ही इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया था। कुंभ से पहले इसकी शुरुआत करा कर उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की है ।फ्लाइट शुरू होने से इलाहाबाद और लखनऊ की दूरी करीब आधे घंटे में पूरी की जा सकेगी। इसके अलावा दूसरे राज्यों खासकर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू होने वाले जेट एयरवेज की फ्लाइट ATR 72 सीटर होगी। ट्रैन या बस से लखनऊ जाने में जहा अभी 5-6 घंटे का समय लगता है, वो समय काफी कम हो जाएगा।
हवाई यात्रा की सुविधा के लिए और उड़ान सेवा के लिए अधिक शहरों से जुड़ने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रहे है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानि RCS के तहत 11 नए एयरपोर्ट राज्य में विकसित किए जा रहे हैं।आगामी15 महीनों के अंदर अलीगढ़ , आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मोरादाबाद, सोनभद्र, इलाहाबाद और श्रावस्ती से नए विमान सेवाएं शुरू हो जाएँगी।
रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस की दूसरी दौर में उत्तर प्रदेश के नौ एयरपोर्ट और 22 एयर रूट का चयन हुआ है। खास तौर पर इलाहाबाद से तेरह शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होगी। इलाहाबाद से कई प्रमुख शहर जैसे बैंगलोर, भोपाल, भुबनेश्वर , मुंबई , गोरखपुर , देहरादून , इंदौर, कोलकाता, नागपुर, रायपुर , पुणे, पटना और लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू होगी।
Published on:
06 May 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
