
Up News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अजगर मिलने से दहशत है;हालांकि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ दिखी यह मामला प्रयागराज जिले के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी)के पास का हैं। जब रोड से आते-जाते लोगों की नजर पड़ी तो लोगों को देख अजगर ट्रिपल आईटी के समीप बने नाले की ओर बढ़ने लगा अजगर निकलने की सूचना इलाके में फैल गई देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग अजगर को देखने के लिए ट्रिपल आईटी के समीप पहुंचने लगे जहां घंटो अजगर को देखने के लिए लोग डटे रहे।
वही अजगर को रेसक्यू करने के लिए फॉरेस्ट विभाग की टीम नहीं पहुंची देखते ही देखते अजगर रोड किनारे बने नाले की ओर बढ़ा आसपास के लोगों में काफी डर का माहौल है लोग रोड से निकलने में भी घबरा रहे हैं।
अजगर निकलने से ट्रिपल आईटी के छात्रों में दहशत
प्रयागराज जिले में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) के पास अजगर निकलने से छात्रों में काफी भय का माहौल है क्योंकि ट्रिपल आईटी कैंपस से मात्र 50 मीटर की दूरी पर अजगर देखा गया है क्यों की ट्रिपल आईटी के छात्रों का देर शाम तक उसे इलाके में आवागमन होता हैं जिससे छात्रों में काफी डर का माहौल है।
थाना प्रभारी एयरपोर्ट का क्या कहना है कि हां अजगर निकलने का मामला सामने आया है लेकिन तुरंत अजगर नाले में घुस गया है लेकिन असलियत तो यह है कि अजगर काफी देर तक रोड के अगल-बगल घूमता रहा।
Published on:
14 Sept 2023 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
