
कोरोना वायरस अलर्ट : प्रयागराज में 29 संदिग्धों को ऑब्जरवेशन में रखा गया , स्वास्थ विभाग सतर्क
प्रयागराज | देश भर में कोरोना वायरस अलर्ट के बीच प्रयागराज कोरोना वायरस का डर साफ़ देखा जा रहा है। पिछले दिनों चीन समेत दूसरे देशों से लौटे 29 लोगों को ऑब्जरवेशन में रखा गया है। इतनी बड़ी तादात में ऑब्जरवेशन में लोगों को रखने की खबर ने लोगों में दहशत फैला दी है। हालाकि इससे पहले प्रयागराज में 30 लोगों को लगभग 14 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। स्वास्थ विभाग बेहद गोपनीय तरीके से लोगों को रख कर उनका परीक्षण कर रहा है जिससे लोगों में किसी भी तरह से भ्रम न फैले । जिन लोगों को यहां ऑब्जरवेशन में रखा गया था सब कुछ नॉर्मल होने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया था। लेकिन फिर से कोरोना का अलर्ट ज़ारी होने के बाद प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग क़ी टीम उन पर भी नजर रखे हुए है।
बता दें कि ऐसे लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। जो लोग चीन समेत दूसरे देशों से संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे हैं। जिनकी भारत सरकार ने प्रयागराज जिला प्रशासन को लिस्ट सौंपी थी ।उसमें 67 ऐसे व्यक्ति थे। जो चीन समेत दूसरे देशों से प्रयागराज पहुंचे थे। जिसमें सभी लोगों की पहचान की जा चुकी है औऱ उनमें से 29 लोग ऑब्जर्वेशन में रखे गए हैं । जिसमें चार दूसरे जिलों के हैं जबकि चार अन्य की जानकारी जुटाने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। हालांकि राहत वाली बात यह है क़ी अभी तक इनमें से किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। फिर भी जिला प्रशासन अलर्ट के साथ बाहर से आने वाले लोगों का डाटा तैयार कर रखा है।
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ जी एस बाजपेई ने बताया क़ी एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां से 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी। संदिग्ध मरीज़ों के बारे में जानकारी मिलते ही तुरन्त उन्हे आइसोलेसन वार्ड में भर्ती कराकर उनकी प्रॉपर जांच के लिए सैंपल लेकर उसे केजीएमयू भेजा जा सके। जिससे जल्द से जल्द वायरस क़ी सही जांच कर पता लगाया जा सके। एयरपोर्ट पर भी एक एंबुलेंस की तैनाती की गई है साथ ही शहर के सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में एक अलग वार्ड बनाया गया है। जिसमें 20 से 30 बेड के इंतजाम किए गए हैं। वहां पर कोरोना संक्रमण से पीड़ित किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का ज़रूरी उपचार के लिए डॉक्टरों के स्पेशलिस्ट स्टाफ की तैनाती की गई है।
उन्होने बताया क़ी स्थानीय तौर पर अभी किसी तरह की शिकायत नही आई है। जो लोग बाहर से आ रहे उन्ही की निगरानी की जा रही है।उन्होंने कहा की डरने की जरूरत नही है। इस संक्रमण से बचने के लिए हमें प्रॉपर हैंडवास करना चाहिए। सर्दी ,बुखार ख़ासी वाले लोग अपना चेकअप करा लें। सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही हमारी अपनी परंपरा के अनुसार किसी से भी हाथ मिलाने से बेहतर है क़ी हांथ जोड़कर नमस्कार करें। इससे बचने के लिए किसी भी संदिग्ध संक्रमित से हमें लगभग दो मीटर क़ी दूरी से ही बात करनी चाहिए।
Published on:
06 Mar 2020 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
