
Kumbh Stampede
Prayagraj Kumbh Mela Stampede: महाकुंभ में रात 1-2 बजे के बीच हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। 25 लोगों की पहचान हो गई है और बाकी 5 की पहचान की जा रही है। महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये जाकारी दी है।
महाकुंभ के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ की बैरिकेडिंग टूट गई और भीड़ दर्शन के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। दूसरी ओर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र स्नान के दौरान लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से, इन 30 में से 25 भक्तों की पहचान हो चुकी है और बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
वैभव कृष्ण ने आगे कहा कि इनमें कर्नाटक के 4, असम के 1, गुजरात के 1 लोग शामिल हैं। 36 लोगों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, फिलहाल स्थिति सामान्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुरोध किया है सभी महामंडलेश्वर, संत, अखाड़े कुछ देरी से पवित्र स्नान करेंगे। अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, "मौनी अमावस्या पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए कल शाम 7 बजे से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में एकत्र हुए थे। अखाड़ा मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गए और 30 लोगों की मौत हो गई। 36 लोगों का इलाज प्रयागराज में चल रहा है। यह घटना भीड़ द्वारा अखाड़ा मार्ग की बैरिकेडिंग तोड़ने के कारण हुई।"
महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, ''घटना दिल दहला देने वाली है। हम उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम कल रात से ही प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां तैनात कर दी गई हैं।”
महाकुंभ में हुई भगदड़ में कर्नाटक के वडागांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता ज्योति हट्टारवाड़ (50) और उनकी बेटी मेघा हट्टारवाड़ (16) की मौत हो गई है। इसके अलावा, बेलगावी की महादेवी भवनूर और अरुण भी हादसे का शिकार हुए हैं।
ज्योति हट्टारवाड़ के परिजनों के अनुसार, मां-बेटी 26 जनवरी को एक निजी ट्रैवल एजेंसी के जरिए बस से प्रयागराज गई थीं और 13 सदस्यीय यात्रा समूह का हिस्सा थीं। ज्योति के भाई गुरुराज ने बताया कि हादसे में घायल होने के बाद दोनों को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, ज्योति के पति ने बताया कि तीर्थयात्रियों के समूह में शामिल चिदंबर पाटिल नामक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि भगदड़ में उनकी पत्नी और बेटी की जान चली गई।
एंबुलेंस ड्राइवर अवनीश कुमार ने पत्रिका को बताया कि महाकुंभ में स्नान करने आई कर्नाटक की महिला ने बताया कि संगम नोज पर अचानक भीड़ आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हम 16 लोग दो बस करके अमृत स्नान करने आए थे।
प्रयागराज के कुंभ मेले में भगदड़ के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
प्रयागराज के कुम्भ मेले में भगदड़ के बाद समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद, अजय राय, अरविंद केजरीवाल और मायावती ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
29 Jan 2025 08:28 pm
Published on:
29 Jan 2025 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
