
केंद्र सरकार ने 22 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के सात अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की थी।
कॉलेजियम ने स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किए जाने की सिफारिश की थी
जस्टिस उमेश चंद्र शर्मा, जस्टिस रेनू अग्रवाल, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र, जस्टिस मयंक कुमार जैन, जस्टिस शिव शंकर प्रसाद, जस्टिस गजेंद्र कुमार, जस्टिस नलिन कुमार श्रीवास्तव।
जस्टिस उमेश चंद्र शर्मा को पिछले साल 25 मार्च, 2022 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि जस्टिस रेनू अग्रवाल, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा, जस्टिस मयंक कुमार जैन, जस्टिस शिव शंकर प्रसाद, जस्टिस गजेंद्र कुमार और जस्टिस नलिन कुमार श्रीवास्तव 15 अगस्त, 2022 को उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किए जाने की उनके नामों की सिफारिश की थी। सातों एडिश्नल जजों के स्थाई न्यायमूर्ति बनने से अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगातार बढ़ रहे मुकदमों की सुनवाई तेज होगी। न्यायिक प्रक्रिया के सुचारू और प्रभावी होने में भी काफी हद तक मदद मिलेगी।
Updated on:
25 Sept 2023 05:01 pm
Published on:
25 Sept 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
