7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर पर बैठकर होमवर्क कर रहा था बच्चा तभी अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सन्न रह गया पूरा परिवार

प्रयागराज के नरई गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में घुसे जहरीले सांप के डंसने से सात साल के मासूम मोहम्मद फैज की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है, जबकि बेटे की मौत के बाद उसकी मां परवीन बानो का रो-रोकर बुरा हाल है।

less than 1 minute read
Google source verification
पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

प्रयागराज के नरई गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में घुसे जहरीले सांप के डंसने से सात साल के मासूम मोहम्मद फैज की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है, जबकि बेटे की मौत के बाद उसकी मां परवीन बानो का रो-रोकर बुरा हाल है।

पढ़ने में काफी होशियार था बच्चा

जानकारी के मुताबिक, नरई गांव की परवीन बानो अपने पिता स्वर्गीय मोहम्मद शरीफ के घर में अपने इकलौते बेटे फैज के साथ रहती थीं। फैज गांव के ही परिषदीय विद्यालय में कक्षा दो का होनहार छात्र था। मंगलवार की शाम वह घर के अंदर तख्त पर खड़ा होकर अपना गृहकार्य कर रहा था। तभी अचानक कमरे में एक जहरीला सांप घुस आया और उसने फैज़ को डंस लिया।

अचानक बिगड़ने लगी तबीयत

कुछ देर तक किसी को इस घटना का पता नहीं चला। जब परिजनों ने देखा कि फैज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी है, तो वे घबरा गए। तुरंत उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन देर रात फैज़ ने दम तोड़ दिया।

पूरे गांव में शोक का माहौल

फैज़ की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां परवीन बानो बार-बार बेहोश हो रही थीं और फूट-फूटकर रो रही थीं। वह बार-बार कहती रहीं थीं कि “वही मेरा जीने का सहारा था, अब मैं किसके लिए जिऊंगी।” बेटे की मौत से पूरी तरह टूट चुकी मां को देखकर गांव के लोगों की आंखें भी भर आईं। गांव में शोक का माहौल है। लोग परवीन बानो के घर पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन उनका दुख शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इकलौते बेटे की मौत ने मां की पूरी दुनिया उजाड़ दी है।