प्रयागराज संगम तीर्थ में मंगलवार को फिर बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल, भूटान से आए विशेष अतिथि को संगम नोज में उस समय ले जाया गया, जब वहां पर स्नान करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी। ऐसे में वी आई पी की 20 से अधिक गाड़ियों को वहां से निकाला गया। तब तक लोगों को रोक दिया, लेकिन भीड़ अधिक समय तक खुद को रोक नहीं पाई, और बैरिकेड हटाकर आगे बढ़ गई, इस दौरान कुछ गाड़ियां मौजूद भीड़ के बीच फंस गईं, जिन्हें जैसे तैसे वहां से निकाला गया। गनीमत रही कि यह बड़ा हादसा नहीं हुआ।