13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, शोध छात्र निलंबित जानिए पूरा मामला

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजनीतिक विज्ञान विभाग के शोध छात्र मनीष कुमार को निलंबित कर दिया मनीष कुमार के ऊपर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए लोगों को बरगालने का आरोप एवं हिंदी विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ी जानिए कब तक हैं अन्तिम मौका..

less than 1 minute read
Google source verification
au_2.jpg

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजनीति विज्ञान विभाग के शोध छात्र मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है साथ ही परिसर में तत्काल प्रभाव से उनका प्रवेश भी प्रतिबंधित किया है के प्राक्टर ने मनीष को नोटिस जारी का 20 अक्टूबर को 2:30 बजे कार्यालय में अभिभावक संघ उपस्थित होकर जवाब देने के लिए कहा है।

चीफ प्रॉक्टर डॉ.राकेश सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मनीष की अनुशासनहीनता को विश्वविद्यालय प्रशासन ने संज्ञान लिया है मनीष परिसर में घूम कर नवप्रवेशी विद्यार्थियों को बरगला कर विश्वविद्यालय के विरुद्ध आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं पठन-पाठन के परिवेश को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं नोटिस में 20 अक्टूबर को उपस्थित होकर सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की जांच कमेटी के समक्ष लिखित रूप से प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया है।

हिंदी विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ी

प्रयागराज के झूंसी स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तक में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है सत्र 2023– 24 के लिए खुली प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के तहत विभिन्न कार्यक्रमो में प्रवेश लिया जा रहा है यह जानकारी अकादमिक निदेशक प्रोफेसर दिगंबर माघवराव तंगलवाड ने दी हैं।