
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनिति में रूचि रखने वाले हर व्यक्ति को प्रत्याशियों का इंतजार है। प्रयागराज जिले में दो लोकसभा सीट इलाहाबाद और फूलपुर हैं और दोनों सीटों पर भाजपा के ही सांसद हैं। अभी इस चुनाव के लिए भाजपा ने इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार इलाहाबाद सीट पर वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट सकता है और उनके स्थान पर यूपी कैबिनेट में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इसके अलावा फूलपुर सीट से सांसद केशरी देवी पटेल को ही भाजपा मैदान में उतारेगी।
दो दिन पूर्व भाजपा केंद्रीय कमिटी ने यूपी की 24 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर बैठक की थी। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे। चर्चा है कि बैठक के बाद लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों को तय कर लिया गया है और अब बस केवल औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। उस बैठक के बाद भाजपा शीर्ष समिति द्वारा इलाहाबाद से अभिलाषा गुप्ता और फूलपुर से केशरी देवी पटेल को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है। हालाकि इस बात की पुष्टि भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद ही होगी।
अभिलाषा के टिकट में परिवारवाद का फांस
इलाहाबाद सीट से जैसे ही अभिलाषा गुप्ता नंदी को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा शुरू हुई कि भजापा पर परिवारवाद का आरोप लगने लगा। स्थानीय नेताओं का कहना है कि भाजपा राजनिति में परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती, लेकिन यदि अभिलाषा को टिकट मिलता है तो यह परिवारवाद का बढ़ावा होगा। बतादें कि प्रयागराज नगर निगम की दो बार मेयर रहीं अभिलाषा को इस बार पार्टी ने परिवारवाद के मसले को लेकर ही प्रत्याशी नहीं बनाया था, और उस चुनाव में गणेश केशरवानी को प्रत्याशी बनाया गया था।
Updated on:
20 Mar 2024 11:45 am
Published on:
20 Mar 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
