
incomplete toilets became katni district ODF
इलाहाबाद. अपर नगर आयुक्त प्रथम ऋतु सुहास आज सुबह करीब चार बजे ही अचानक फाफामऊ क्षेत्र का ढोल के साथ निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने ढोल बजा कर लोगों को खुले में शौंच करने से मना किया। वहीं अपर नगर आयुक्त के इस औचक पहुंचने से लोग दंग थे।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को खुले में शौचमुक्त करने का अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार सुबह ही अपन नगर आयुक्त प्रथम ऋतु सुहास फाफामऊ क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने खुले में शौच कर रहे लोगों को जागरूक करने के लिये ढोल बजाया। उन्होंने खुले में शौच के लिए जा रहे लोगों को घर के शौचालय का उपयोग करने को कहा।
साथ ही खुले में शौंच से होने वाली बीमारियों सहित अन्य नुकसान के बारे में बता कर जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने गांव में बने विभिन्न शौचालय का भी निरीक्षण किया। जिसके उपरान्त गन्दगी पाये जाने पर सफाई कर्मियांे को कड़ी फटकार भी लगाई। साथ ही शौचालयों की सफाई के निर्देश दिये। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने कहा कि भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
इसके साथ ही लोगो को जागरूक करने व नगर की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। मालूम हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इलाहाबाद जिले के विभिन्न गांवो को ओडीएफ किया जा रहा है। ओडीएफ गांव घोषित करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ महीने पहले इलाहाबाद भी आ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गंगा किनारे बसे गांवो को सबसे पहले ओडीएफ करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही जिले के सभी गांवों में शौचालय बनाने और खुले में शौंच पर प्रतिबंध लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिए था।
Published on:
08 Dec 2017 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
