21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TGT- PGT के लिए 4163 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें किन विषयों में हैं कितने पद, जल्दी करें आवेदन

चयन बोर्ड प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। टीजीटी-पीजीटी की नई भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने पिछले साल तीन से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षकों ने टीजीटी के 4500 और पीजीटी के 850 रिक्त पदों की सूचना चयन बोर्ड को प्रेषित की थी।

2 min read
Google source verification
TGT- PGT के लिए 4163 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें किन विषयों में हैं कितने पद, जल्दी करें आवेदन

TGT- PGT के लिए 4163 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें किन विषयों में हैं कितने पद, जल्दी करें आवेदन

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। टीजीटी-पीजीटी भर्ती-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तीन जुलाई और पूरी तरह से भरे गए फॉर्म नौ जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई निर्धारित की गई है।

चयन बोर्ड प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। टीजीटी-पीजीटी की नई भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने पिछले साल तीन से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षकों ने टीजीटी के 4500 और पीजीटी के 850 रिक्त पदों की सूचना चयन बोर्ड को प्रेषित की थी।

हिंदी और अंग्रेजी में है अधिक पद

चयन बोर्ड की ओर से जारी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में हिंदी और अंग्रेजी विषय के टीजीटी के सर्वाधिक 577-577 पद शामिल हैं। विज्ञान में 540 और गणित में 533 पद हैं। पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिंदी विषय के हैं। वहीं, टीजीटी बालक वर्ग में 3213 एवं बालिक वर्ग में 326 और पीजीटी बालक वर्ग में 549 एवं बालिका में 75 पद हैं।

टीजीटी के पदों की संख्या

अंग्रेजी - 557, हिंदी - 557, विज्ञान - 540, गणित - 533,सामाजिक विज्ञान - 383, संस्कृत - 291,गृह,विज्ञान - 179,शारीरिक शिक्षा - 170,कला - 148,वाणिज्य - 38,संगीत गायन - 23,कृषि - 47,जीव विज्ञान - 50,उर्दू - 13,संगीत वादन - 10

पीजीटी के पदों की संख्या

हिंदी 85,नागरिक शास्त्र - 35,भौतिक विज्ञान - 40,रसायन विज्ञान - 39,जीव विज्ञान - 50,भूगोल - 52,गणित - 22,अंग्रेजी - 76,समाजशास्त्र - 24,अर्थशास्त्र - 60,इतिहास - 21,कृषि - 12,शिक्षाशास्त्र - 10,मनोविज्ञान - 12,संस्कृत - 52,कला - 14,वाणिज्य - 14,गृह विज्ञान - 6

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- सरकारी अधिकारियों को अवैध आदेश पारित करने के लिए मजबूर करना खेदजनक स्थिति