1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या और काशी के बाद यूपी के इस शहर में होगा ड्रोन शो

उत्तर प्रदेश के काशी और अयोध्या में हुए ड्रोन शो को पूरी दुनिया ने काफी सराहा इसलिए अब उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में भी ड्रोन शो कराने के निर्देश दिए है।

less than 1 minute read
Google source verification
Drone show in Prayagraj

Prayagraj: प्रयाग की धरा के साथ ही आकाश में भी महाकुंभ की आभा दिखाई देगी। यह पहली बार होगा जब महाकुंभ 2025 में आने– वाले श्रद्धालु संगम के किनारे ड्रोन शो के गवाह बनेंगे पिछले कुंभ में केवल लेजर– शो हुआ था, लेकिन महाकुंभ को लेकर ग्लोबल ब्रांडिंग का जरिया बनाने वाली प्रदेश सरकार ने इस बार ड्रोन शो को कराने का निर्णय लिया है।

ऐसा होगा ड्रोन शो

ड्रोन के बीच में एलईडी लेजर लाइट को फिट किया जाता है। ड्रोन की प्रोग्रामिंग नीचे से की ऊपर की ओर की जाती है। जिसे जमीन से ही कमांड किया जाता है। इसके बाद एक ट्रायल किया जाएगा जो भी संबंधित थीम होगी उसकी कमांडिंग के जरिए प्रोग्रामिंग की जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में अफसरों को इसकी तैयारी का निर्देश दिया है। इसके बाद पर्यटन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। पर्यटन विभाग इसके लिए टेंडर व थीम जारी करने की तैयारी कर रहा है इसके लिए एजेंसी से संपर्क साधा जा चुका है। इसके पूर्व अयोध्या और काशी में हुए ड्रोन शो को पूरी दुनिया ने सराहा था।

"ड्रोन शो को लेकर तैयारी की जा रही है इस बार इसे दिखाया जाएगा पर्यटन विभाग को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।"

विजय किरन आनंद, कुंभ मेला अधिकारी