18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन के बाद जैनब फातिमा व शूटर अरमान को भी प्रयागराज पुलिस भगोड़ा घोषित करने की तैयारी कर रही है…

प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके में अधिवक्ता उमेश पाल एवम उनके सुरक्षा में लगे दो सरकारी गनर की हत्या में वांछित पूर्व विधायक अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के मायके व पांच लाख का ईनामी शूटर अरमान बिहारी के घर नोटिस चस्पा होगी। इसकी तैयारी धूमनगंज पुलिस कर रही है। अदालत से भगोड़ा घोषित होने के बाद अगर ये दोनो सरेंडर नही करते तो इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी|

less than 1 minute read
Google source verification
jainab_saista.jpg

प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहें राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की नृशंस हत्या में वांछित जैनब फातिमा के मायके व पांच लाख के इनामी अरमान बिहारी के घर पर नोटिस चस्पा होगी। इसकी तैयारी धूमनगंज पुलिस कर रही है।अदालत से भगोड़ा घोषित होने के बाद इनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। कोर्ट में सरेंडर नहीं करने या गिरफ्तारी नहीं होने पर दोनों की प्रापर्टी कुर्क करने की कार्रवाई होगी।

डुगडुगी पिटवाने की अनुमति अदालत से मिली

उमेश पाल हत्याकांड में ही पुलिस की ओर से माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता, कुख्यात बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, अब अशरफ की बीवी शाइस्ता के मायके हटवा और शूटर अरमान के सिविल लाइंस स्थित मकान पर डुगडुगी पिटवाते हुए 82 की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अदालत से अनुमति मिल चुकी है। जल्द ही इनके घरों पर मुनादी कराई जाएगी।

24 फरवरी से फरार चल रहे हैं

24 फरवरी को जयंतीपुर सुलेमसराय में उमेश पाल समेत तीन लोगों की दिनदहाड़े हत्या की गई थी। इस वारदात में वांछित चल रहे शूटर साबिर, अरमान, बमबाज गुड्डू पर पांच-पांच लाख और शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस से लेकर स्पेशल टास्क फोर्स तक की टीम तलाश में जुटी है लेकिन कोई गिरफ्त में नहीं आ रहा। इसके चलते 82 की कार्रवाई की जा रही है।