
बाहुबली अतीक
प्रयागराज | बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही है । ईद के दिन अतीक के समर्थकों में दिन भर खलबली मची रही । पूर्व सांसद के घर त्यौहार से ज्यादा उनके हाल जानने वालों का आना जाना रहा । दरअसल बुधवार की दोपहार अतीक के समर्थकों को जानकारी मिली की उनके अहमदाबाद के जेल में वहां के अधिकारीयों ने बैरक में छापे की पूर्व सांसद को स्पेशल सेल में भेज दिया गया है । वही बाबतपुर एयर पोर्ट पर हुई घटना की जांच का आदेश भी उनके समर्थकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ।
सीआईएसएफ ने दिए जाँच के आदेश
दरसल बाबतपुर एयरपोर्ट से बीते सोमवार को अतीक अहमद अहमदाबाद जेल ले जाया गया। इस दौरान बाहुबली को वीआईपी सुविधा दिए जाने की जांच शुरू हो गई।एयरपोर्ट अथॉरिटी और सीआईएसफ के दिल्ली मुख्यालय से जांच के निर्देश मिलने के बाद वहां के अफसरों में खलबली मची है। जानकारी के अनुसार सीआईएसफ इस पूरे मामले की फुटेज देखकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। बता दें की बीते सोमवार को जब अतीक जा रहे थे उस दौरान उनके समर्थक बिना पास के एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में प्रवेश कर गये थे। वही अतीक को विशेष कक्ष में स्थान दिया गया। इस सब मामलों की जांच के आदेश हो गये है। इस मामले में सीआईएसएफ के जवान की ओर से अतीक की आवभगत के मामले को गंभीरता से लिया गया है। इस पूरे मामले की जांच से जुड़े बड़े अधिकारी करेंगे।
यह भी पढ़ें
जेब में दिखी थी नोटों की गड्डी
जानकारी के अनुसार अतीक अहमद के एयरपोर्ट पर पहुंचने से घंटे भर पहले वहां की गतिविधियां अतीक के यहां पहुंचने से लेकर उसके जाने तक की फुटेज देखकर सीआईएसफ के अधिकारी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। उधर एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से भी इसकी जांच शुरू कर दी गई हालांकि संबंध में अफसरों ने कोई जानकारी नहीं दी ।बाहुबली अतीक अहमद को नैनी जेल से अहमदाबाद जेल शिफ्ट करने के दौरान सोमवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उसे एंबुलेंस से जाया गया था उनके पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद थे। एंबुलेंस से बाहर निकलते हुए सीआईएसफ और पुलिस बल के अपने समर्थकों को हटाया नहीं। अतीक ने अपने समर्थकों से हाथ मिलाया साथ ही जेब में नोटों की गड्डी भी दिखी थी।
यह भी पढ़ें
पैसे, मोबाइल, कैची मिलने की सूचना
वही अतीक अहमद के समर्थकों को इस बात की जनकारी मिली अहमदाबाद जेल की बैरक में वहां के अधिकारियों ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान अतीक अहमद की बैरक में पैसे मोबाइल और कैची बरामद हुई। जिसको जप्त कर लिया गया है। हालांकि इस बात की पुष्टी यहाँ के किसी अधिकारी ने नही की उनका कहना है की अभी तक इस तरह की कोई जनकारी नही मिली है।
Updated on:
06 Jun 2019 04:19 pm
Published on:
06 Jun 2019 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
