20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित

इन्होने हण्टर, मिराज 2000 तथा सुखोई-30 एवं मिग-21 लड़ाकू विमानो में 3900 घण्टे से अधिक की भरी है उड़ान

2 min read
Google source verification
Air Marshal SBP Sinha

एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा

इलाहाबाद,एयर मार्शल श्याम बिहारी प्रसाद सिन्हा, भारतीय वायु सेना के मध्य वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ को राष्ट्रपति ने परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया है। परम विशिष्ट सेवा मेडल शान्ति के समय देशहित मे किये गये असाधारण एवं विशिष्ट कार्यों के लिए दिया जाने वाला सर्वाेच्च पदक है। इसकी जानकारी अरविंद सिन्हा, विंग कमांडर जनसंपर्क अधिकारी, रक्षा मंत्रालय इलाहाबाद ने देते हुए बताया है, कि एयर मार्शल सिन्हा जून 1979 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक की उपाधि प्राप्त किये है साथ एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा 15 जून 1980 को इन्हे फाइटर स्ट्रीम मे कमीशन प्राप्त हुआ।

एयर मार्शल श्याम बिहारी प्रसाद सिन्हा1 जनवरी 2016 को भारतीय वायु सेना के मध्य वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया। इन्होने हण्टर, मिराज 2000 तथा सुखोई-30 एवं मिग-21 लड़ाकू विमानो में 3900 घण्टे से अधिक की उड़ान भरी है। ये ‘ए’ कटेगरी के उड़ान अनुदेशक, इन्स्ट्रुमेंट रेटिंग अनुदेशक तथा परीक्षक एवं राष्ट्रीय रक्षा स्टाफ कॉलेज के स्नातक हैं। इन्होने फ्रांस से ‘ऑपरेशनल इलेक्ट्रोनिक वारफेयर कोर्स’ तथा संयुक्त राज्य अमेरिका से ‘इक्जीक्यूटिव कोर्स ऑन सिक्योरिटी स्टडीज’ पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया है।

एयर मार्शल श्याम बिहारी प्रसाद सिन्हा ने विभिन्न कमान, अनुदेशात्मक तथा स्टाफ नियुक्तियों पर कार्य किया है। इनकी प्रमुख कमान तथा अनुदेशात्मक नियुक्तियों मे मिग-21 स्क्वाड्रन के कमान अफसर, इलेक्ट्रानिक वारफेयर रेंज के कमांडेंट तथा प्रीमियर सुखोई-30 बेस के वायु अफसर कमांडिंग के रूप मे नियुक्तियां विशेष रूप से उल्लेखनीय है। ये इजराइल मे ‘अवाक्स’ प्रोजेक्ट टीम के लीडर का कार्य भार सम्भाल चुके है। 01 जनवरी 2016 को भारतीय वायु सेना के मध्य वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभालने से पूर्व वे वायु सेना मे असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (प्लान्स) तथा डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। वह राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2011 मे अति विशिष्ट सेवा मेडल तथा वर्ष 2001 मे वायुसेना मेडल से सम्मानित किए गए हैं।