18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police SI Recruitment 2023: यूपी पुलिस SI भर्ती फुल डिटेल; जानें वैकेंसी नोटिफिकेशन, सिलेक्शन, सिलेबस समेत सारी जानकारियां

UP Police SI Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) हाल ही में एक बेहतरीन भर्ती निकालने जा रहा है। आइये योग्यता, आयु सीमा, ऑनलाइन आवेदन, सिलेक्शन और वेतन सहित यूपी एसआई 2023 के बारे में जानते है।

less than 1 minute read
Google source verification
SUB INSPECTOR RECRUITMENT

UP Police SI Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) यूपी पुलिस में भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। युपी एसआई पद के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही बोर्ड जारी कर सकता सकता है। यह वैकेसी प्रदेश के अलग अलग जिलों और पुलिस मुख्यालयों में भरी जाएंगी।

कौन होता है एसआई
उपनिरीक्षक या एसआई पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण पद होता है जो पूरे पुलिस स्टेशन का उप-इंचार्ज होता है। एसआई यानि की सब इंस्पेक्टर को एक इंस्पेक्टर के नीचे और एक असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर(एएसआई) से ऊपर का दर्जा दिया जाता है। ज्यादातर लोग एसआई को दरोगा के नाम से भी जानते हैं।

ऐसे होगा चयन
यूपी पुलिस SI में चयन होने के लिए उम्मीदवारों को 4-फेज की परीक्षा देनी होगी। इसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं। इसके बाद मेरिट के हिसाब से उम्मीसदवारों का चयन किया जाएगा।

SI वैकेंसी डिटेल्स
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए एसआई के पद के लिए लगभग 9000+ वैकेंसी निकल सकता है। वैकेंसी जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ अपलोड किया जाएगा। नोटिफिकेशन आते ही केटेगरी वाइज वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स अपलोड कर दी जाएगी।

यह होगी योग्यता
यूपी पुलिस बोर्ड योग्यता निर्धारित करने के लिए नेशनलिटी, डोमिसाइल, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा जैसे मानदंडों का उपयोग करेगी। एसआई भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 21-28 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।