
उत्तर प्रदेश रोडवेज की सभी बसों में ऑल वेदर बल्ब लगा दिए गए हैं।पहले यह सुंदर रात्रि कालीन बसों में ही थी। लेकिन अब प्रयागराज रीजन के सभी बसों को ऑल वेदर बल्ब से लैस कर दिया गया है। पूर्व में कोहरे के दौरान रोडवेज बसों में चालकों की सुविधा के लिए समान बल्ब में पीली पन्नी चढ़ा दी जाती थी। अब घने कोहरे में भी यूपी रोडवेज की बसों का संचालन आसानी से होगा।
बाद में परिवहन निगम ने जो ऑल वेदर बल्ब की व्यवस्था की इसकी शुरुआत लंबी दूरी और रात्रि कालीन बसों से हुई। अब ऑल वेदर बल्ब प्रयागराज एरिया के जीरो रोड डिपो, सिविल लाइंस डिपो, प्रयाग डिपो, लीडर रोड डिपो, प्रतापगढ़ डिपो, लालगंज डिपो, बादशाहपुर डिपो, और मिर्जापुर डिपो की सभी बसों में लगा दिए गए हैं यह बल्ब मौसम के हिसाब से रोशनी को एडजस्ट कर लेते हैं अगर मौसम सामान्य है तो ऑल वेदर बल्ब से सफेद रोशनी निकलेगी। अगर कोहरा ज्यादा है तो उससे तेज पीली रोशनी निकलेगी। बाहरी द्रस्त्यता के हिसाब से यह बल्ब ऑटोमेटिक अपनी रोशनी एडजस्ट कर लेता है। सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि यह बल्ब निगम की सभी 562 बसों में लगा दिए गए हैं।
Published on:
02 Dec 2023 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
