17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST पंजीयन के लिए प्रशासन ने जारी किया हेल्प डेस्क

जाने कैसे करें शिकायत और पंजीयन

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jul 04, 2017

GST Help Desk

GST Help Desk

इलाहाबाद. जीएसटी को लेकर अब भी व्यापारियों में कई तरह की भ्रांतियां बनी हुई है। इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार ने व्यापारियों के साथ बैठक की। साथ ही व्यापारियों को हेल्पडेस्क के माध्यम से भी संबंधित समस्या को दूर करने की बात कही गई।




व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए जिला और तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पाल एन ने कहा कि व्यापारियों की मदद के लिए वाणिज्य कर विभाग में हेल्पडेस्क स्थापित है, जो सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक कार्य करेगा। हेल्पडेस्क का नम्बर 0532-2408229 है। इसके अलावा व्यापारी सुविधा के लिए ‘जनसेवा केन्द्रों’ का भी प्रयोग कर सकते हैं। अगर इसके बाद भी किसी प्रकार की असुविधा होती है तो वाणिज्य कर के अधिकारियों से सम्पर्क करने के निर्देष दिए।




इस दौरान व्यापारियों को बताया गया कि यह केंद्र और राज्य का कर अधिनियम है लेकिन एक प्रषासन पद्धति से काम होगा, जिनका सकल टर्नओवर 20 लाख रूपये से ज्यादा होगा उन्हे पंजीयन कराना आवश्यक होगा। इस दौरान व्यापारियों को यह भी बताया गया कि जीएसटी किस पर लगेगा, किस पर नहीं लगेगा, यह किस प्रकार का होगा इसकी जानकारी दी गई। यूपी चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष अनिल कुमार ने जीएसटी को व्यापारियों के हित में बताया। इस इस दौरान संयुक्त कमिश्नर व्यापारकर भूपेन्द्र शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर विवेक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।






यहां करें आवेदने और इन्हें करें सम्पर्क

व्यापारी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए आॅनलाइन भी पंजीयन करवा सकते हैं। इसके लिए www.gst.gov.in वैबसाइट पर जाकर फार्म भरना होता है। जीएसटी पंजीकरण करने के लिए फोटो, करदाता का संविधान, व्यापार स्थान के सबूत, बैंक खाता विवरण और प्राधिकरण फार्म देना होगा। इसके अलावा किसी प्रकार की असुविधा होने पर इलाहाबाद के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों विवेक मिश्रा के मोबाइल नंबर- 7235003144, डाॅ. विवेक सिंह के मोबाइल नंबर- 7235003112, एसके गौतम के मोबाइल नंबर- 7235003119, अनिल सिंह के मोबाइल नंबर 7235003114 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image