व्यापारी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए आॅनलाइन भी पंजीयन करवा सकते हैं। इसके लिए www.gst.gov.in वैबसाइट पर जाकर फार्म भरना होता है। जीएसटी पंजीकरण करने के लिए फोटो, करदाता का संविधान, व्यापार स्थान के सबूत, बैंक खाता विवरण और प्राधिकरण फार्म देना होगा। इसके अलावा किसी प्रकार की असुविधा होने पर इलाहाबाद के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों विवेक मिश्रा के मोबाइल नंबर- 7235003144, डाॅ. विवेक सिंह के मोबाइल नंबर- 7235003112, एसके गौतम के मोबाइल नंबर- 7235003119, अनिल सिंह के मोबाइल नंबर 7235003114 पर सम्पर्क किया जा सकता है।