
इलाहाबाद. डीएम संजय कुमार ने रक्षाबंधन के दिन बेसहारा बच्चियों से राखी बंधवाकर उनकी सुरक्षा का वादा किया। साथ ही कहा कि भाई की तहर जिला प्रशासन, शहर की कानून व्यवस्था और विकास के लिए खड़ा रहेगा। डीएम संजय कुमार ने चोटी कटवा को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए एलआईयू और पुलिस को निर्देश दिए हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार चोटी कटवा की अफवाह से काफी लोग डरे हुए हैं। लगातार इस तरह की खबरें आ रही हैं कि सोते समय कोई महिलाओं और लड़कियों की चोटी काट रहा है। इस अफवाह के डर से महिलाएं घरों के बाहर सोने से डर रही हैं। वहीं कुछ लोग इसे भूत प्रेत भी मान रहे हैं। डीएम संजय कुमार ने चोटी कटवा को अफवाह और बेबुनियाद बताते हुए इलाहाबाद के नागरिकों को भयमुक्त रहने के लिए कहा है। उन्होंने शहर से लेकर ग्रामीण अचंल में रहने वाले जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वो किसी अफवाह पर ध्यान ना दें। साथ ही असमाजिक अफवाहों पर संयम का परिचय दें व हर महिला और स्त्री की हिफाजत पर ध्यान दें।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे असमाजिक तत्वों को जेल भेजें जो इस तरह की अफवाह फैला कर समाज में भय उत्पन्न कर रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों और ग्रामीणवासियों से अपील किया कि जिनके द्वारा इस तरह की बात प्रचारित की जा रही हो उसका नाम थानाध्यक्ष को बतायें, थानाध्यक्ष की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी सतर्क करते हुए अफवाहों को फैलाने वालों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पुलिस व एलआईयू के लोग सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। इस दौरान अगर कोई भ्रामक प्रचार करता पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Aug 2017 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
