19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी जाति प्रमाणपत्र दाखिल करने पर बर्खास्तगी पर हस्तक्षेप से हाईकोर्ट का इनकार

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के ड्राइवर की हुई थी बर्खास्तगी

2 min read
Google source verification

इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र दाखिल करने पर हुई बर्खास्तगी मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा धोखा व न्याय एक साथ नहीं चल सकते। अपीलीय कोर्ट ने कहा कि याचिका खारिज कर एकल पीठ ने सही किया है। याची को एस.टी.जाति प्रमाणपत्र दाखिल करने पर बर्खास्त कर दिया गया। डी.एम. की रिपोर्ट में याची को मुस्लिम नट पिछड़ा वर्ग बताते हुए उसके द्वारा एस.टी.प्रमाण को फर्जी करार दिया गया।


यह आदेश न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता तथा न्यायमूर्ति नीरज तिवारी की खण्डपीठ ने सी.आई.एस.एफ के हेड कांस्टेबल/ड्राइवर जमानियां गाजीपुर के निवासी कौसर अली की अपील पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता गुलाब चन्द्र व भरत सरकार के सहायक सालीसीटर जनरल ज्ञान प्रकाश व भारत सरकार के अधिवक्ता गया प्रसाद सिंह ने बहस की। याची का कहना था कि उसका चयन सामान्य कोटे में हुआ है। यदि प्रमाणपत्र फर्जी भी है तो उसकी नियुक्ति प्रमाणपत्र के आधार पर नहीं की गयी है। कोर्ट ने इस तर्क को नहीं माना और कहा कि याची ने तहसीलदार से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र दाखिल किया। यह सेवा शर्ताें का उल्लंघन है।

यह भी पढ़ें:

सपा के इस बड़े नेता का विवादित बयान, कहा- लड़कियों के अंग प्रदर्शन के कारण बढ़ रही रेप की घटना, मोबाइल फोन रखने पर भी लगे रोक

याची 30 अगस्त 1997 में ड्राइवर/हेड कांस्टेबल पद पर नियुक्त हुआ। उसके द्वारा पेश जाति प्रमाण पत्र का डीएम से सत्यापन कराया तो पता चला कि प्रमाण पत्र फर्जी है। याची अन्य पिछड़ा वर्ग का है। विभागीय जांच में पूरा मौका दिया गया और बर्खास्त कर दिया गया। अपील व रिवीजन भी खारिज हो गयी। हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। एकलपीठ ने खारिज कर दी। जिसे अपील में चुनौती दी गयी थी। कोर्ट ने कहा कि प्रमाण पत्र दाखिल किया उसका लाभ लिया या नहीं, इससे फर्क नहीं पड़ता। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के हवाले से कोर्ट ने अपील खारिज कर दी।

BY- Court Corrospondence