script2017 स्टेनोग्राफर भर्ती: कोर्ट का आदेश, प्रश्न 10 के एऔर सी विकल्प उत्तर देने वालों को सफल घोषित करें | Allahabad High Court Order about Stenographer Recruitment 2017 | Patrika News
प्रयागराज

2017 स्टेनोग्राफर भर्ती: कोर्ट का आदेश, प्रश्न 10 के एऔर सी विकल्प उत्तर देने वालों को सफल घोषित करें

बी सीरीज के प्रश्न संख्या 10 के दो विकल्प ए और सी सही।

प्रयागराजDec 08, 2019 / 12:05 pm

रफतउद्दीन फरीद

stenographer

स्टेनोग्राफर stenographer

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महा निबंधक कार्यालय को आदेश दिया है कि वह स्टेनोग्राफर भर्ती 2017 की परीक्षा की बी सीरीज में प्रश्न संख्या 10 में ए और सी विकल्प उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को सफल घोषित करें और उन्हें 1 अंक दिया जाए।
इसे भी पढ़ें

ड्यूटी से गायब मिलने पर 31 अधिकारियों और 102 कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश

यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने सुरेंद्र नाथ शर्मा की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह ने बहस की। उनका दावा था कि याची ने सही विकल्प उत्तर भरे हैं। इसके बावजूद उसके सही उत्तर का उसे नंबर नहीं दिया गया है। यदि याची को नंबर दिया जाता है तो वह परीक्षा में सफल घोषित हो जाएगा। जिस पर कोर्ट ने महा निबंधक कार्यालय से इस संबंध में जवाब मांगा था। अधिवक्ता बुशरा मरियम ने कोर्ट को बताया कि प्रश्न संख्या 10 के दो विकल्प उत्तर सही हैं। जिस पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
By Court Correspondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो