16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद हाईकोर्ट का सहकारी समितियों का चुनाव रोकने से इंकार

सहकारी समितियों का चुनाव रोकने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया इनकार।

2 min read
Google source verification
यूपी सहकारिता विभाग

Co Oprative

इलाहाबाद. हाईकोर्ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में सहकारी समितियों में गड़बड़ियों को लेकर दाखिल याचिकाओं पर हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यूपी में सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है एवं मतदाता सूची तैयार हो चुकी है। ऐसे में क्षेत्रों का परिसीमन या आरक्षण आदि में हुई गड़बड़ियों पर कोई आदेश देने का औचित्य नहीं है।


इसे भी पढ़ें
सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद, मिलेगा 500 करोड़ का तोहफा


मैनपुरी के फूलचंद्र की याचिका पर सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की पीठ ने यह आदेश दिया। याचिका में कहा गया कि चुनाव सही तरीके से नहीं हो रहा है। ग्राम सभाओं के परिसीमन और नियमावली 1968 के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से एडिशनल सीएससी रामानन्द पाण्डेय का कहना था कि 1968 की नियमावली के नियम 444 सी में व्यवस्था है कि यदि चुनाव कराने में किसी नियम का उल्लंघन हुआ हो तो व्यथित पक्ष एक्ट की धारा 70 के तहत शिकायत दर्ज करा सकता है।


इसे भी पढ़ें
बीडीसी अपहरण कांड: सपानेताओं संग सामने आया शेषमणि, एसपी से बतायी असलियत देखें वीडियो

उस पर जिलाधिकारी को सुनवाई का अधिकार है। चुनाव प्रक्रिया आयोग की निगरानी में 06 नवम्बर 17 को जारी अधिसूचना के क्रम में शुरू हो चुकी है। ऐसे में याचिका में हस्तक्षेप से चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित होगी।
by Prasoon Pandey

इसे भी पढ़ें
सपा ब्लॉक प्रमुख पर अपहरण का आरोप निकला झूठा, बीडीसी सदस्य ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बतायी असलियत
इसे भी पढ़ें
नए साल पर देश और दुनिया को संदेश देने उतरी 20 युवाओं की टोली, आप भी हो जाएंगे इनके काम के फैन
इसे भी पढ़ें
12 घंटे तक बंधक बनाकर नाबालिग लड़की से गैंगरेप, घास काटते समय उठा ले गए थे

इसे भी पढ़ें

कोर्ट परिसर के आसपास खड़ी करते हैं गाड़ी तो हो सकता है ये नुकसान