18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allahabad High Court के मुख्य न्यायाधीश होंगे सीनियर जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर

न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर 2018 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर Allahabad High Court में नियुक्त किए गए थे।  

less than 1 minute read
Google source verification
allahabad_high_court_justice.jpg

Allahabad High Court के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के Supreme Court का न्यायाधीश नियुक्त होने से यहां के मुख्य न्यायाधीश का पद खाली हो गया है। ऐसे में इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनीयर जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर चीफ जस्‍टिस नियुक्त करने की सिफारिस की गई है।

प्रीतिंकर दिवाकर की ही सिसफारिस क्यों
न्यायमूर्ति दिवाकर 2018 छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर Allahabad High Court में नियुक्त किए गए थे। सबसे सीनीयर जस्‍टिस यानी न्यायमूर्ति होने के वजह से उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।

ये भी पढ़ेंः UPPSC PCS mains 2022 का रिजल्ट जारी, इंटरव्यू कब ?

मुख्य न्यायाधीश बिंदल का फेयरवेल 10 फरवरी को
Allahabad High Court के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल के सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त होने पर शुक्रवार 10 फरवरी को यानी आज फुल कोर्ट फेयरवेल समारोह है।

समारोह में सभी न्यायमूर्ति, न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता शामिल होंगे। बार एसोसिएशन के महासचिव एसडी सिंह जादौन ने सभी सदस्यों से समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है।