
up politics
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के सियासी दल को प्रदेश भर के युवाओं का समर्थन मिल रहा है। राजा भैया इन दिनों अपने दल के गठन को लेकर सुर्खियों में हैं। अब तक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुंडा से जीतने वाले राजा भैया ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। जिसके बाद राजा भैया की पार्टी युवाओं को आकर्षित कर रही है और राजा उन्हें तरजीह भी दे रहे हैं।
राजा भैया के सियासी दल में सूबे के कई बड़े चेहरों की आने की संभावना है। वहीं राजा भैया को मिलने वाला जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। राजा भैया की नई पार्टी के ऐलान के बाद उन्हें प्रदेश भर से समर्थन मिल रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या दिख रही है। राजा की बेती कोठी पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रयागराज के युवाओं ने हिस्सा लिया। इलाहाबाद यूनिर्विटी के छात्रनेता अभिनव शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र सहित अन्य लोग राजा भैया की पार्टी में शामिल हुए।
अभिनव शुक्ला ने पत्रिका को बताया कि राजा भैया से मुलकात हुई। हम युवाओं ने राजा भैया के नीतियों पर भरोसा है। राजा भैया से हम लोगों ने अपनी मांग रखी और कहा की आरक्षण के मुद्दे सहित पेंशन की बहाली और रोजगार के मामले पर राजा भैया युवाओं के साथ आएं। शुक्ला ने कहा अगर राजा भैया युवाओं के इश्यू उठाते हैं तो प्रदेश का युवा उन्हें निराश नहीं करेगा। अभिनव ने कहा की राजा भैया को पूरे प्रदेश से बड़ा समर्थन मिल रहा है और आज अन्य दलों से ज्यादा उन पर भरोसा किया जा सकता है।
अभिनव शुक्ला ने कहा कि रघुराज प्रताप सिंह युवाओं में लोकप्रिय हैं वह कभी भी युवाओं को निराश नहीं करेंगे और युवा भी उन्हें निराश नहीं होने देंगे। आज के समय में सम्मान की राजनीत के लिए राजा भैया का सामने आना जरुरी है। राजा भैया ने हम युवाओं से वादा किया है कि वह युवाओं को निराश नहीं करेंगे। अभिनव ने दावा किया कि हजारों युवा आने वाले समय में राजा भैया को मजबूत करने के लिए साथ आयेंगे। बता दें की अभिनव शुक्ला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता रहे सुमित शुक्ला के चचेरे भाई हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सुमित शुक्ला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Published on:
26 Nov 2018 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
