25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: यूपी के कैबिनेट मंत्री के आवास से गिरफ्तार हुआ पचीस हजार का इनामी,योगी सरकार में मचा हडकंप

लम्बे समय से फरार थे दोनों नेता,एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
yogi aditynath

ausu

इलाहाबाद: लंबे समय से फरार चल रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री सहित पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।दोनों को देर रात लेकर एसटीएफ की टीम इलाहाबाद के लिए रवाना हुई है।जिन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोनों छात्रनेताओं की गिरफ्तारी के के लिए पुलिस और एसटीएफ की लगी हुई थी।

दरअसल इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र राजनीति से शुरू हुई अदावत की लड़ाई दो छात्र नेताओं को इनामी आरोपी बना दिया। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय 2012 के महामंत्री रहे अभिषेक सिंह माइकल और अध्यक्ष प्रत्याशी रहे अभिषेक सिंह सोनू को मंगलवार को लखनऊ की एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों छात्र नेताओं पर कुछ दिनों पहले इलाहाबाद पुलिस ने 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया था।

जानकारी के अनुसार अभिषेक सिंह माइकल को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के गौतम पल्ली आवास से गिरफ्तार किया गया है।बताया जा रहा है कि अभिषेक सिंह माइकल उनकी शरण में था।बता दें कि बीते दिनों इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में नामांकन के दिन जमकर गोलीबारी और बमबारी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने छात्र नेताओं पर इनाम घोषित किया।

अभिषेक सिंह सोनू और अभिषेक सिंह माइकल एक दूसरे पर गोली चलाने के आरोप में लंबे समय तक जेल में बंद रहे दो महीने पहले अभिषेक सिंह माइकल जमानत पर दो सालों बाद रिहा हुआ था। तो वहीं अभिषेक सिंह सोनू भी जमानत पर बाहर आया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद दोनों के समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें माइकल पर इनाम घोषित होने के बाद भाजपा के विधायक उसके साथ विवि के चुनाव कैम्प में देखे गये थे। जिसके बाद माइकल सुर्खियों था।बता इन दोनों नेताओं के अलावा छात्रनेता सुमित शुक्ला,अजीत यादव ,आकाश सिंह की तलाश जारी है इन सभी पर पुलिस ने पचीस हजार पचीस हजार का इनाम घोषित किया है। बता दें की बीते दिनों सीएम योगी के साथ माइकल की तस्वीर वायरल हुई थी ।