
इलाहाबाद के छात्र संघ चुनाव में समाजवादी छात्रसभा ने परचम लहराया है। जिसमें अध्यक्ष पर अवनीश कुमार यादव, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, संयुक्त सचिव भरत सिंह, सांस्कृतिक सचिव पद पर अवधेश कुमार पटेल ने विजय हासिल की।

छात्र संघ चुनाव का परिणाम रात एक बजे घोषित किया गया। जिसमें समाजवादी छात्र सभा के अवनीश कुमार यादव को अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल हुई। इन्हें कुल 3226 मत मिले। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निर्भय कुमार द्विवेदी महामंत्री चुने गए।

समाजवादी छात्र सभा ने चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल कर विद्यार्थी परिषद के किले को ध्वस्त किया है। एक बार फिर बीते चुनाव से बिल्कुल उलट परिणाम लाते हुए छात्र सभा ने विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई की हवा निकाल दी। बीते चुनाव में समाजवादी पार्टी के खाते में केवल एक पद उपाध्यक्ष का ही आया था।

समाजवादी छात्र सभा के पैनल पर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले देवरिया के अवनीश यादव ने अपने पहले साक्षात्कार में कहा कि वह इस जीत को अखिलेश यादव को समर्पित करते हैं। यह युवा तरुणाई की जीत है। विश्वविद्यालय के कैंपस की जीत से केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार को करारा जवाब मिलेगा।

समाजवादी छात्र सभा के इस जीत पर लोग खुशियां मना रहे हैं। पूरा इविवि अवनीश कुमार यादव के नारे लगा रही है। आज छात्र सभा का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है।