
Allahabad University Students of Muslim Hostel and Holland Hall Fight
प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साइंस फैकल्टी के पास छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। यूनिवर्सिटी में विवाद मुख्यमंत्री योगी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चले। मारपीट की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीओ कई थानों की फोर्स लेकर पहुंची और काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
बीच सड़क पर मारपीट
घटना सोमवार देर शाम की है। हॉलैंड हॉल और मुस्लिम बोर्डिंग के छात्रों ने एक-दूसर पर मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट की शुरुआत साइंस फैकल्टी गेट के सामने स्थित लाइब्रेरी में हुई। यहां पढ़ाई करने के दौरान शनि सिंह निवासी चंदौली और मुस्लिम बोर्डिंग के एक छात्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें उनके बीच मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों बाहर आ गए और उनके बीच सड़क पर मारपीट होने लगी। मुस्लिम बोर्डिंग के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाने वाले चंदौली निवासी शनि सिंह का आरोप है कि लाइब्रेरी में मो. सरफराज व मो. ओबैदा सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। वह धार्मिक भावनाएं आहत करने लगे। वह बाहर आया तो उसे पीटने लगे।
छत पर चढ़कर पथराव
लोगों ने विवाद की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शनि को लेकर मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल गई तो वहां छत से कुछ छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। मौके की गंभीरता को देखते हुए शिवकुटी, जॉर्जटाउन, कोतवाली, शाहगंज, सिविल लाइंस, घूरपुर थाने की फोर्स के साथ ही पीआरवी की गाड़ियों को बुला लिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। उधर, मामले की जानकारी होने पर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में दो छात्रों के बीच मारपीट के बाद दो हॉस्टल के छात्र आमने-सामने हुए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई होगी।
Published on:
04 Jan 2022 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
