16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में एंबुलेंस से पहुंची दुल्हन, दूल्हे ने स्ट्रेचर पर ही पहनाया मंगलसूत्र, फिर ले गए अस्पताल

दूल्हे ने निभाया अपना वादा, हादसे के बाद भी दुल्हन को अपनाया छोटी बेटी से शादी कराने को तैयार थे ससुर, दूल्हे ने कहा नहीं शादी करूंगा तो उसी से

less than 1 minute read
Google source verification
wedding ambulence

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. एक विवाह ऐसा भी संपन्न हआ, जो यादगार बन गया। ऐसा लगा जैसे यह कोई फिल्म का सीन हो। एंबुलेंस से पहुंची दुल्हन को स्ट्रेचर पर ही दूल्हे ने किसी हीरो की तरह मंगलसूत्र पहनाकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया। दोनों की बीते आठ दिसंबर को शादी होनी तय हुई थी। पर उसके पहले ही दुल्हन आरती के साथ हादसा हो गया और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसके साथ हुई घटना के बारे में जब दूल्हा अवधेश को पता चला तो उसने उसी हालत में स्ट्रेचर पर ही आरती के साथ शादी कर ली।


किसान राम प्यारे की बेटी आरती की शादी प्रतापगढ़ के कुंडा के अवधेश से अक्टूबर 2019 में तय हुई थी। आठ दिसंबर को शादी की तारीख पक्की हो चुकी थी। जिस दिन घर में शादी की तैयारी हो रही थी उसी दिन आरती छत पर बच्चे का पांव फिसलने पर उसे बचाने की कोशिश में खुद नीचे गिर गई और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसे प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।


इस बीच जब अवधेश को इसकी सूचना दी गई तो उसके परिवार ने घटना के बावजूद शादी को टालने से इनकार कर दिया। आरती के पिता ने यह भी प्रस्ताव रखा कि अवधेश के साथ उनकी छोटी बेटी की शादी हो जाए। पर अवधेश नहीं माने और उन्होंने आरती से ही शादी की।

डाॅक्टरों की सलाह पर आरती को एंबुलेंस से ले जाकर शादी कराई गई। शादी के बाद दुल्हन फिर वापस अस्पताल आ गई। अवधेश प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका और उनके घरवालों का कहना है कि आरती उनकी बहू है और उसके इलाज का खर्च भी अब वही लोग उठाएंगे।