18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह का बड़ा बयान, अकबर के जमाने से ही इलाहाबाद कहते थे लोग, योगी जी ने वापस दिलाया प्रयागराज का नाम

भाजपा सरकार हटाएगी धारा 370, कहा जो गर्मी बढ़ने पर विदेश भाग जाते है उनसे है भाजपा का मुकाबला

3 min read
Google source verification
up news

अमित शाह का बड़ा बयान, अकबर के जमाने से ही इलाहाबाद कहते थे लोग, योगी जी ने वापस दिलाया प्रयागराज का नाम

प्रयागराज. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के समापन के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित बड़े नेताओं का दौरा पूर्वांचल में शुरू हो गया है अमित शाह मंगलवार प्रयागराज पहुंचे।मंच पर आते ही अमित शाह ने माइक संभाला और संबोधन शुरू किय और विपक्ष पर तीखा हमला किया। अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अखिलेश यादव, मायावती के गठबंधन पर कई चुनावी तीर छोड़े। एक तरफ जहां गठबंधन सहित कांग्रेस को घेरने के लिए स्थानीय मुद्दे को उठाया तो वही चुनावी मंच से पाकिस्तान और एयर स्ट्राइक पर भी बड़े बयान दे दिए।

प्रयागराज पहुंचे अमित शाह ने सभी स्थानीय हर पहलुओं बखूबी छूने की कोशिश की। अमित शाह ने पीएम मोदी सी एम योगी सहित खुद को प्रयागराज से जोड़ा। मंच से अमित शाह ने गंगा यमुना सरस्वती की पवित्र धरती और शहर के कोतवाल हनुमान जी महाराज को नमन करके अपनी बात शुरू की उन्होंने कहा कि सदियों से इस शहर का साक्षी अक्षयवट रहा है जिसे अकबर ने कैद किया और मोदी सरकार ने लोगों के लिए दर्शन शुलभ कराया। जिले की दोंनो सीटों पर विजय के संकल्प अभियान के तहत अमित शाह ने विरोधियों को निशाने पर लिया ।अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से अपने सधे हुए अंदाज में नारे लगावाए और कहा कि इसकी आवाज प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचें आज मोदी ज़ी बंगाल में हैं।

उन्होंने कहा प्रयागराज की पवित्र भूमि पर दोंनो प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने आया हूँ । ये धरती कई युगों से एतिहासिक रही है।यहां गंगा जमुना सरस्वती तीनों विद्यमान हैं।ये भूमि महामना मालवीय की जन्म भूमि है।अमित शाह ने कहा कि पूरे देश के अंदर 270 लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया जहां पर भी गया। मोदी का ही नारा सुनाई दे रहा है।ये 125 करोड़ भारतीयों के मन की इच्छा है की फ़िर से एक बार मोदी पीएम बने ।मोदी ज़ी के साथ मैं बीस सालों से साथ रहा हूँ जब से वे गुजरात कें मुख्यमंत्री बने तब से उन्होने कभी छुट्टी नही ली।

वहीं विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि हमारे सामनें राहुल बाबा औऱ अखिलेश हैं ये लोग गर्मी जैसे बढ़ती हैं विदेश भाग जाते हैं। राहुल गांधी की माँ भी ढूंढती रहतीं हैं, एक ऐसा पीएम बने जो किसान औऱ देश की खुशहाली को सोचे।नरेन्द्र मोदी के शासन में पांच साल कें बीच में किसानों युवाओ बेरोजगारों गरीबों कें जीवन को समर्थ बनाया। साथ ही कहा कि राहुल बाबा प्रयागराज आ जाओ किसी चौराहे पर सत्तर सालों का हिसाब लेकर हमारे युवजन का कार्यकर्ता चर्चा करना चाहता हैं।मोदी का पांच साल का शासन सत्तर साल के शासन पर भारी हैं। पचपन साल तक देश में कांग्रेस ने राज किया पच्चीस साल प्रदेश में बुआ भतीजे कि रही सबने जनता को ***** बनाया।देश के हर गांव में बिजली पहुंचाई।सत्तर साल के बाद ढाई करोड़ घरो में बिजली पहुंचाई।देश के पचास करोड़ लोग ऐसे थे जिनके पास इलाज के पैसे नही थे, पीएम नरेन्द्र मोदी पांच लाख तक का इलाज मुफ्त लेकर आएं।

मोदी के पीएम बनने के बाद शहरो के साथ गांवो के लिए बहुत कुछ किया।कांग्रेस के समय में हुए कुम्भ में जवाहर लाल नेहरू ज़ी आए थे तो सैकड़ों लोग मारे गये थे, लेकिन योगी ज़ी के कुम्भ में करोड़ों लोग सकुशल वापस अपने घरो को पहुंचे। प्रयागराज के कुम्भ क़ो देखकर दुनियां भर के मैनेजमेंट के लोग आश्चर्यचकित थे।माँ गंगा को साफ़ करना भी हमारे उपलब्धियो में रहा हैं।कांग्रेस की सत्तर सालों की गंदगी को साफ़ करने के लिए पांच साल औऱ मोदी ज़ी को दे दीजिए गंगा सागर तक साफ़ कर देंगें।प्रयागराज में वर्षों बाद पवित्र अक्षयवट को साल में 365 दिनों के लिए खोलने का काम भाजपा ने किया।

अकबर के जमाने में लोग इलाहाबाद इलाहाबाद करते थे पर आज़ प्रयागराज के नाम से जाना गया।लोगों की वर्षों से इच्छा थी पर किसी ने ऐसा नही किया।प्रयागराज क़ो मेट्रो देने औऱ स्मार्ट सिटी बनाने का काम किया। दोंनो महिला प्रत्याशियों क़ो वोट देश क़ो सुरक्षित करने के लिए देना।नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश क़ो सुरक्षित किया।

यूपीए की सरकार में पाक से कोई भी आतंकी आता था औऱ हमारे सैनिकों के सर काट कर लें जाता था, लेकिन मौनी बाबा कुछ नहीं करते थे।लेकिन पुलवामा के बाद मोदी ज़ी ने वायुसेना क़ो भेजकर पाक के घऱ में घुसकर उन्हे उड़ा दिया।

वहीं सामने बैठी जनता से शाह ने पूछा कि प्रयागराज वालों ये ठीक हुआ या नहीं ? जिस दिन हुआ पुरा देश जश्न मनाया गया।लेकिन दो जगह मातम था एक पाक में औऱ दूसरा मायवती औऱ राहुल बाबा अखिलेश यादव के कार्यालय में मातम था। मुझे समझ नहीं आया ये क्यूं मातम मना रहे थे।आप आतंकियों के साथ इलु इलु करो लेकिन भाजपा की सरकार देश की सुरक्षा के लिए कुछ भी करने क़ो तैयार है।

अमित शाह ने एक बार फिर कश्मीर की चर्चा करते हुए धारा 370 हटाने का संकल्प लिया।आप दोंनो महिला प्रत्याशियों क़ो जिता दो हम कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर हटा देंगें।ये लोग कश्मीर से भारत क़ो अलग करना चाहतें हैं।हम सत्ता में रहे या नहीं पर कोई ये न सोचे की हम कुछ भी कर लेंगें लेकिन ये गलतफहमी निकाल दें।भाजपा यह बिल्कुल भी नहीं होने देगी