18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुम्भ में आने के लिए अमिताभ बच्चन को भेजा न्योता,कहा ये तो आपका घर है

योगी और मोदी सरकार दुनियाभर में कर रही है ब्रांडिंग

2 min read
Google source verification
amitabh bachachan

kumbh mela

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में लगने वाले कुंभ मेले की शुरुआत हो रही है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए दुनियाभर को न्योता भेजा जा रहा है। ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी प्रयागराज के लोग याद कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन का शहर उन्हें बुला रहा है। सनातन धर्म की संस्कृति की पहचान और विश्व की अमूर्त धरोहर को वैभव प्रदान करने के लिए इलाहाबाद से उन्हें आमंत्रण भेजा जा रहा है।

इस शहर की माटी में खेल कर बड़े हुए अमिताभ बच्चन को भले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना ब्रांड अम्बेसडर नहीं बनाया हो लेकिन प्रयागराज का बेटा होने के नाते उन्हें कुंभ में सपरिवार आमंत्रित किया जा रहा है। प्रयागराज नगर निगम की एक पार्षद ने अमिताभ बच्चन को न्योता भेजकर उन्हें शहर में आने का आमंत्रण दिया है।

दरअसल नगर निगम की पार्षद मुमताज अंसारी ने अमिताभ बच्चन से आग्रह किया है कि वह कुंभ के दौरान परिवार के साथ प्रयागराज आएं और यहां कुछ दिन जरूर बिताएं। बता दें कि प्रयागराज में ही अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक रहे और अमिताभ बच्चन और उनके भाई अजिताभ बच्चन इलाहाबाद में ही पले बढ़े और यहां से सिल्वर स्क्रीन की दुनिया में बड़ा नाम कमाया। अमिताभ बच्चन अपने जन्म स्थान से अपनी सियासी पारी भी शुरू की हालांकि वह लंबे समय तक नहीं चली।

भूले नहीं हैं पुरुखों की माटी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का रिश्ता इस शहर से बेहद ही संजीदा है। अमिताभ बच्चन की शिक्षा दीक्षा की शुरुआत प्रयागराज के बॉयज हाई स्कूल में हुई थी। बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन देश के अलग.अलग मंचों से प्रयागराज और अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद करके इस शहर से अपने रिश्ते को जताते रहे हैं।

घर वालों को कैसे भूल गए

प्रयागराज में कुंभ और अर्धकुंभ का आयोजन सदियों पुरानी परंपरा है। लेकिन पहली बार इसे ग्लोबल ब्रांडिंग कर दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक मेले में जहां दुनिया बुलाई जा रही है वहीं इस शहर की पार्षद ने अमिताभ बच्चन को न्योता भेज कर भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के मुखिया प्रदेश के मुखिया दुनिया को आमंत्रित कर रहे हैं पर अपने घर वालों को कैसे भूल जाएं।

हमारा आमंत्रण जरूर स्वीकार करें

पार्षद मुमताज अंसारी ने पत्रिका से बात करते हुए कहती हैं कि अपने शहर वाला अपने घर वाला ही तो है। जब सात समंदर पार से दुनियाभर के लोगों को बुलाया जा सकता है तो यहां अमिताभ बच्चन को क्यों नहीं बुलाया जा रहा है। मुमताज अंसारी ने पत्र में लिखा है कि हमें विश्वास है कि आप हमारे आमंत्रण को जरूर स्वीकार करके अपने शहर और अपने घर आएंगे उन्होंने लिखा है कि आप तो खुद को छोरा गंगा किनारे वाला कहते हैं ऐसे में गंगा के तट पर लग रहा है व्यस्त जगत का सबसे बड़ा मेला आपके बिना अधूरा होगा।