
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी यादें ताजा की। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा कि वो अपने कॉलेज के दिनों में 1977 के महाकुंभ में फिल्म बनाने आएं थे। यहां उन्होंने महाकुंभ से जुडी फिल्म बनाई थी जो उनके कॉलेज में दिखाई गई थी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर आनंद महिंद्रा ने महाकुंभ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि महाकुंभ का मेरे दिल में विशेष स्थान है। 1977 में एक छात्र फिल्म निर्माता के रूप में मैं अपनी थीसिस फिल्म के फुटेज की शूटिंग के लिए उस वर्ष महाकुंभ में गया था जिसे मैंने 'यात्रा' नाम दिया था।
महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ उस वक़्त भी प्रशासन ने इतनी अविश्वसनीय साजो-सामान संबंधी चुनौती का प्रबंधन कैसे किया ? आज लोगों के आने की संख्या दिमाग को चकरा देती है। यह निस्संदेह दुनिया की सबसे बड़ी सभा है।
महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर आगे लिखा कि मैं उन सभी पर्दे के पीछे काम कर रहे लोगों को सलाम करता हूं जो त्योहार को शांतिपूर्ण और कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। यह वास्तव में प्राचीन और आधुनिक दोनों दुनिया के आश्चर्यों में से एक है।
Updated on:
03 Jan 2025 05:56 pm
Published on:
03 Jan 2025 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
